कोरोना से एक माह के बच्चे सहित दो ने तोड़ा दम मासूम के फेफड़ों से निकल रहा था खून

कोरोना वायरस की रफ्तार अब बहुत कम हो गई है। वीरवार को जिले में 30 संक्रमित रिपोर्ट हुए जबकि दो लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:00 AM (IST)
कोरोना से एक माह के बच्चे सहित दो ने तोड़ा दम  मासूम के फेफड़ों से निकल रहा था खून
कोरोना से एक माह के बच्चे सहित दो ने तोड़ा दम मासूम के फेफड़ों से निकल रहा था खून

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना वायरस की रफ्तार अब बहुत कम हो गई है। वीरवार को जिले में 30 संक्रमित रिपोर्ट हुए, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि कोरोना संक्रमण से एक माह के बच्चे की मौत भी हो गई। यह बच्चा छेहरटा का रहने वाला था। 12 जून को गंभीर अवस्था में उसे गुरु नानक देव अस्पताल स्थित पीडिएट्रिक वार्ड में दाखिल करवाया गया। बच्चे के जरूरी टेस्ट करवाए गए तो शरीर फेफड़ों से रक्तस्त्राव हो रहा था। इसके अलावा शरीर में इन्फेक्शन लेवल बहुत बढ़ चुका था। वहीं बच्चा सैप्टीसीमिया व निमोनिया का शिकार भी था। नियमानुसार कोरोना टेस्ट करवाया गया तो वह पाजिटिव पाया गया। उसका आक्सीजन लेवल 45 प्रतिशत रह गया था। शनिवार को बच्चे ने आखिरी सांस ली। जिले में कोरोना संक्रमित बच्चे की यह तीसरी मौत है। इससे पूर्व छह माह व ढाई वर्ष का बच्चा मौत की आगोश में जा चुका है। वहीं दूसरा मरीज प्रेम नगर खैराबाद रोड निवासी 78 वर्षीय महिला है जिसकी कोरोना से मौत हुई है। शनिवार को 142 लोग स्वस्थ हुए

राहत भरी बात यह है कि रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है। शनिवार को 142 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इधर, कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 19 फरवरी को जिले में 16 संक्रमित रिपोर्ट हुए थे, जबकि 20 को 35 संक्रमित मिले थे। कोरोना की दूसरी लहर की आक्रामक कम होने का प्रमाण अस्पतालों में मरीजों की कम होती संख्या से भी लगाया जा सकता है। अस्पतालों में अब कम हो गए मरीज

गुरु नानक देव अस्पताल में लेवल थ्री के अब 22 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि लेवल टू के 16 हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने की वजह से अब अस्पताल में आक्सीजन की खपत कम हो गई है। अप्रैल-मई महीने में जब कोरोना पीक पर था, तब अस्पताल में प्रतिदिन 15 से 20 टन आक्सीजन की खपत हो रही थी, जबकि अब यह पांच से छह टन है।

chat bot
आपका साथी