भाजपा ने शहर में करवाया मच्छरमार दवा का छिड़काव

डेंगू के प्रकोप से शहरवासियों को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में मच्छरमार दवा का छिड़काव किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:37 PM (IST)
भाजपा ने शहर में करवाया मच्छरमार दवा का छिड़काव
भाजपा ने शहर में करवाया मच्छरमार दवा का छिड़काव

जासं, अमृतसर : डेंगू के प्रकोप से शहरवासियों को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में मच्छरमार दवा का छिड़काव किया। स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक तरुण अरोड़ा ने कहा कि डेंगू बहुत बुरी तरह से पैर पसार चुका है। हर घर में लोग बीमार हैं। अस्पतालों में बेड मिलना मुश्किल है। इसलिए भाजपा द्वारा जनता को इस बीमारी से बचाने के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है। पंजाब सरकार, स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन डेंगू के सामने बेबस साबित हो रहा है। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने बसंत एवेन्यू, मजीठ मंडी, पीएसपीसीएल कार्यालय कोर्ट रोड, चीफ इंजीनियर कार्यालय, जुझार सिंह एवेन्यू अजनाला रोड आदि सहित कई इलाकों में डेंगू की दवाई का छिड़काव किया गया है।

chat bot
आपका साथी