बीबी जागीर कौर को मिली गायब स्वरूपों को ढूंढ़ने की जिम्मदारी

। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रबंध तले श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गायब हुए 328 स्वरूपों की जानकारी संगत को देने का मामला एसजीपीसी की लिए मुसीबत बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:47 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:47 AM (IST)
बीबी जागीर कौर को मिली गायब स्वरूपों  को ढूंढ़ने की जिम्मदारी
बीबी जागीर कौर को मिली गायब स्वरूपों को ढूंढ़ने की जिम्मदारी

जागरण संवाददाता, अमृतसर

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रबंध तले श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गायब हुए 328 स्वरूपों की जानकारी संगत को देने का मामला एसजीपीसी की लिए मुसीबत बना हुआ है। इस संबंध में सिख संगठन भी एसजीपीसी कार्यालय के बाहर धरना भी लगाए बैठे हैं। वहीं, अब गायब स्वरूपों को ढूंढ़ने की जिम्मेदारी एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर को सौंपी गई है ताकि संगत में एसजीपीसी की गिरती साख को बचाया जा सके और श्रद्धालुओं के बीच पैदा हुआ रोष कम हो सके।

एसजीपीसी सूत्रों के मुताबिक गायब स्वरूपों को ढूंढ़ने के लिए बीबी जागीर कौर के साथ अलग-अलग क्षेत्रों के धर्म प्रचारकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जो गुरुद्वारों में जाकर स्वरूपों की जांच कर रहे हैं, ताकि गायब स्वरूपों के रिकॉर्ड में हुई गड़बड़ी को दुरस्त किया जा सके। बताया जा रहा है कि कुछ गुरुद्वारा साहिब में स्वरूप मिले हैं जिनकी प्रिंटिग एसजीपीसी की प्रेस से हुई थी।

chat bot
आपका साथी