भंडारी पुल व वल्ला फाटक का काम अब जल्द पूरा होगा : औजला

सांसद गुरजीत सिंह औजला के प्रयास से भंडारी पुल व वल्ला फाटक का काम अब मुकम्मल होने का रास्ता आसान हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:28 PM (IST)
भंडारी पुल व वल्ला फाटक का काम अब जल्द पूरा होगा : औजला
भंडारी पुल व वल्ला फाटक का काम अब जल्द पूरा होगा : औजला

जागरण संवाददाता, अमृतसर : सांसद गुरजीत सिंह औजला के प्रयास से भंडारी पुल व वल्ला फाटक का काम अब मुकम्मल होने का रास्ता आसान हो गया है। कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी से मुलाकात के बाद औजला ने यह खुला करते हुए कहा कि कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी की परमिशन की अप्रूवल न होने के कारण यह काम धीमी गति में चल रहा था पर आज यह मंजूरी मिलने से दोनों पुल का काम युद्धस्तर पर मुकम्मल करके लोगों को यातायात जाम से निजात दिलाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी शैलेश की ओर से इन पुलों की विजिट की गयी थी तथा कमीशन की ओर से मंजूरी देनी शेष थी जिस कारण इन पुलों के काम को ब्रेक लगी हुई थी पर आज औजला के प्रयास से मौके पर कमीशन की ओर से मंजूरी देने के कारण इन पुलों के मुकम्मल होने की उम्मीद बंधी है। औजला ने कमिश्नर से 22 नंबर फाटक, भंडारी पुल, वल्ला व जौड़ा फाटक में लोगों को पेश आ रही मुश्किलों से अवगत करवाया। सांसद औजला ने छेहरटा, 20 नंबर फाटक, 21 नंबर फाटक, कोट खालसा 23 नंबर फाटक, पुतलीघर के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा इन स्थानों पर लोगों को दरपेश समस्याओं से अवगत करवाते हुए तुरंत ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया। जिस पर कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस संबंधी सार्थक कदम उठाए जाएंगे। औजला ने कहा कि इन पुलों पर भी जल्द ही ब्रिज या अंडरपाथ बनाने की सरकार से मंजूरी दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी