थाने के बाहर युवक से की मारपीट, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

सी डिवीजन थाने के बाहर 15-20 हथियारबंद युवकों ने दमनप्रीत सिंह नाम के युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:00 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:00 AM (IST)
थाने के बाहर युवक से की मारपीट, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
थाने के बाहर युवक से की मारपीट, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

जासं, अमृतसर : सी डिवीजन थाने के बाहर 15-20 हथियारबंद युवकों ने दमनप्रीत सिंह नाम के युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। आरोप है कि हमलावर पुलिस कर्मियों के सामने उसे पीटते रहे। लेकिन पुलिस ने उसे छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल से इंसाफ की गुहार लगाई है। उधर, सी डिवीजन थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। गुज्जरपुरा निवासी दमनप्रीत सिंह ने बताया कि उसके दोस्त अरुण का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। उसने सी डिवीजन थाने में शिकायत भी कर रखी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को सुनवाई के लिए थाने बुला रखा है। सोमवार की दोपहर वह अपने दोस्त अरुण को बाइक से थाने के बाहर छोड़ने पहुंचा था। जैसे ही अरुण थाने के अंदर गया तो वहां पहले से रुके 15-20 हथियारबंद युवकों ने उसे घेर लिया। आरोपितों ने उससे मारपीट करना शुरू कर दिया।

आइसीपी मेन गेट पर पकड़ा संदिग्ध

आईसीपी अटारी मेन गेट के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़ा गए युवक की पहचान बंगलादेश के जिला महमन सिंह निवासी हसमत अली के पुत्र सुजान अली के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार उक्त बंगलादेशी 9 अप्रैल 2021 को आइसीपी मेन गेट अटारी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था जिसे वहां से गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी। साथ ही जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस थाना घरिडा के हवाले कर दिया। जांच अधिकारी एएसआइ राजबीर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक हिदी व पंजाबी भाषा नहीं जानता था। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल की यूनिट से एक बंगाली सैनिक को बुला कर उसका नाम पता पूछा। फिलहाल युवक पर मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी