शहीद-ए-आजम जैसा देशप्रेम का जज्बा सबके दिलों में होना चाहिए : बस्सी

। नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी ने सोमवार को शहीद भगत सिंह की 114वीं जयंती पर उन्हें नमन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:43 PM (IST)
शहीद-ए-आजम जैसा देशप्रेम का जज्बा सबके 
दिलों में होना चाहिए : बस्सी
शहीद-ए-आजम जैसा देशप्रेम का जज्बा सबके दिलों में होना चाहिए : बस्सी

जागरण संवाददाता, अमृतसर

नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी ने सोमवार को शहीद भगत सिंह की 114वीं जयंती पर उन्हें नमन किया।

बस्सी ने साथियों के साथ शहीद भगत सिंह के चित्र पर फूल भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद भगत सिंह जिंदाबाद और अमर रहे के नारे लगाए गए। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह की वीरता एवं पराक्रम की गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी।

चेयरमैन बस्सी ने कहा कि शहीद भगत सिंह साहसी होने के साथ साथ विद्वान और चितक भी थे। उन्होंने अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर अपने क्रांतिकारी दोस्तों के साथ ऐसे कार्यों को अंजाम दिया, जिसका देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा।

बस्सी ने युवाओं के नाम संदेश देते हुए कहा कि हम भगत सिंह जैसे बन पाएं या न बन पाएं, लेकिन भगत सिंह जैसा देश प्रेम, देश के लिए कुछ कर-गुजरने का जज्बा हम सबके दिलों में जरूर होना चाहिए। ये ही शहीद भगत सिंह को यही हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर जतिदर राणा, रमन रम्मी, गुरकीरत, इ़कबाल मुद्दल, दीपक चतरथ, पवन राणा, पंकज चौहान, अभिप्रीत, पार्षद बॉबी, जोगिन्दरनाथ पुरी, सौरभ कपूर, रोहित कपूर, रोफित, लक्की, गुरप्रताप सिंह बुग्गा, लाडो पहलवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी