काम में देरी के लिए कंपनी को किया तीन महीने के लिए डी-बार

नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर विकास कार्यो को समय पर पूरे करवाने संबंधी आदेश जारी किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 11:02 PM (IST)
काम में देरी के लिए कंपनी को किया तीन महीने के लिए डी-बार
काम में देरी के लिए कंपनी को किया तीन महीने के लिए डी-बार

जागरण संवाददाता, अमृतसर : नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर विकास कार्यो को समय पर पूरे करवाने संबंधी आदेश जारी किए। साथ ही ठेकेदारों को हिदायतें दी गई कि अगर टेंडर में 25 प्रतिशत से अधिक न्यूनतम में बोली देंगे तो उसे दोगुनी सिक्योरिटी भरनी पड़ेगी। जिस भी ठेकेदार को जो भी काम मिलेगा। उसके लिए तय की गई समय-सीमा में ही खत्म करना होगा। पुनीत शर्मा एंड कंपनी को समय पर काम समाप्त ना करने पर तीन महीने के लिए डी-बार कर दिया गया। अब यह कंपनी अगले तीन महीने तक किसी भी टेंडर में हिस्सा नहीं ले पाएगी।

बस्सी ने बताया कि कुछ समय से उन्हें शिकायत आ रही थी कि ठेकेदार टेंडर पाने के लिए 40 प्रतिशत न्यूनतम तक बोली दे देते हैं, जिससे विकास कार्य की गुणवत्ता शक के घेरे में रहती है। हलके के विधायकों को भी इससे आपत्ति है। इसलिए अब से जो भी ठेकेदार टेंडर 25 प्रतिशत से अधिक न्यूनतम में बोली देगा, उसे डबल सिक्योरिटी जमा करनी होगी।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में अगर कोई गलती सामने आती है तो उसकी जिम्मेवारी ट्रस्ट के संबंधित अधिकारी पर फिक्स की जाएगी। इसके अलावा बस्सी ने ट्रस्ट की अलग-अलग स्कीमों के चल रहे शहर में कार्यों जिनमें सरदार रमिंदर सिंह बुलारिया पार्क में बन रहे स्पो‌र्ट्स स्टेडियम, वेरका संत नगर, जोड़ा फाटक और गुमटाला इलाके में चल रहे विकास कामों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी