जनकल्याण संगठन व फ्री परिवार परामर्श केंद्र ने मनाई बैसाखी

बैसाखी व हिदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में जनकल्याण संगठन व फ्री परिवार परामर्श केंद्र द्वारा हमारा सपना कोरोना मुक्त भारत जागरूकता शिविर संपन्न किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 03:00 AM (IST)
जनकल्याण संगठन व फ्री परिवार परामर्श केंद्र ने मनाई बैसाखी
जनकल्याण संगठन व फ्री परिवार परामर्श केंद्र ने मनाई बैसाखी

संस, अमृतसर : बैसाखी व हिदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में जनकल्याण संगठन व फ्री परिवार परामर्श केंद्र द्वारा हमारा सपना कोरोना मुक्त भारत जागरूकता शिविर संपन्न किया गया। डायरेक्टर डा. स्वराज ग्रोवर ने बताया कि कोरोना से बचाव में मास्क हमारा जीवन रक्षक हैं। कोरोना वैक्सीन तो हमारी प्राण शक्ति है। इस मौके पर सतविदर कौर, स्वर्णकांता शर्मा, परवीन कौर, पिकी सोबती, जसविदर कौर, सुखविदर कौर, दविदर भाटिया, मधु मेहरा, सर्बजीत तुली, गीता नरूला आदि मौजूद थे।

वहीं जेजे इनोवेशन में सुमित पुरी व रितु पुरी की अध्यक्षता में बैसाखी पर्व मनाया गया। इस दौरान सभी ने भांगड़ा प्रस्तुत किया। सुमित पुरी व रितु पुरी ने सभी को बैसाखी की बधाई दी।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के पंजाबी विभाग ने बैसाखी पर्व को समर्पित आनलाइन सभा करवाई। इस दौरान स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन आकाश खंडेवाल ने सभी को बैसाखी की बधाई दी। विद्यार्थियों ने भांगड़ा प्रस्तुत करते हुए बैसाखी के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य कमल चंद, मुख्यध्यापिका राखी पुरी, सत्येंद्र सिंह, राजेंदर सिंह, सारिका शर्मा, हरप्रीत कौर, भावना, नवजोत कौर, राजन भाटिया, हरजिदर पाल, जितेंदर सिंह रंधावा, विशाल शर्मा, मनीष शर्मा, गुरदीप सिंह आदि मौजूद थे।

गद्दी श्री बावा लाल दयाल कर्मो डियोढ़ी में महंत अनंतदास महाराज के सान्निध्य में बैसाखी पर्व मनाया गया। मंदिर परिसर में प्रभु श्री राम व सतगुरु श्री बावा लाल दयाल को नई फसल के चूरमे का भोग लगाया गया। मंदिर में सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया गया।

गुरुद्वारा शहीदगंज साहिब टकसाल रेलवे कालोनी बी ब्लाक में बैसाखी पर्व बाबा निरवैर सिंह की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रात: श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डालने के बाद अरदास की गई। इस मौके पर श्री सुखमणि सेवा सोसायटी की ओर से बाबा निरवैर सिंह को सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडवोकेट भगवंत सिंह, राजमोहिदर सिंह, जसबीर सिंह, जसविदर सिंह, दविदर सिंह, दलबीर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी