रविवार को आयुष्मान सेहत बीमा कार्ड : डीसी गुरप्रीत सिंह

आयुष्मान भारत सेहत बीमा योजना के तहत रविवार को भी जिले के सभी 41 सेवा केंद्रों में ई-हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। सेवा केंद्र आम दिनों की ही तरह खुला रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:07 AM (IST)
रविवार को आयुष्मान सेहत बीमा कार्ड : डीसी गुरप्रीत सिंह
रविवार को आयुष्मान सेहत बीमा कार्ड : डीसी गुरप्रीत सिंह

जागरण संवाददाता, अमृतसर : आयुष्मान भारत सेहत बीमा योजना के तहत रविवार को भी जिले के सभी 41 सेवा केंद्रों में ई-हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। सेवा केंद्र आम दिनों की ही तरह खुला रहेगा। ताकि जिन लोगों के अभी कार्ड नहीं बने है। वह लोग सेवा केंद्र में जाकर अपने कार्ड बनवा सकें। यह जानकारी डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने दी। उन्होंने बताया कि हर लाभार्थी सरकार की योजना का फायदा ले सकें। इसलिए विशेष अभियान चलाया गया है। गांव-गांव में जाकर कैंप लगाए जा रहे है। ताकि जिस किसी का भी कार्ड रहता हो, वह बनवा सकें। इसके अलावा गांव-गांव में जाकर लोगों को कार्ड बनवाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इसके अलावा लाभार्थी अपने दस्तावेज साथ ले जाकर और 30 रुपये की फीस जमा करवाकर यह कार्ड बनवा सकते है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति विभाग की वेबसाइट पर भी इसे चेक कर सकता है। कैंसर के खिलाफ किया जागरूकता लिए पोस्टर रिलीज : कैंसर का पहली स्टेज में पता लगाना जरूरी है। इसके लिए शरीर की मेडिकल जांच समय-समय पर करवाई जानी चाहिए। अगर कैंसर का रोग बढ़ जाए तो जानलेवा भी साबित हो सकता है। यह कहना है सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता का। कैंसर से लोगों को जागरूक करने लिए सेहत विभाग की ओर से पोस्टर रिलीज करते उन्होंने कहा कि कीटनाशक दवाइयों, तंबाकू, बीड़ी सिगरेट व शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। इस मौके जिला सेहत भलाई अफसर डा. देसराज, सीनियर मेडिकल अफसर डा. स्वर्णजीत धवन, कुलदीप सिंह गिल, गुरदेव सिंह ढिल्लों, भूपिंदर सिंह मरहाणा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी