राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जागरूक किया

। जिला चाइल्डलाइन ने चाइल्डलाइन अमृतसर के सहयोग से वीरवार को राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:42 AM (IST)
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जागरूक किया
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जागरूक किया

जागरण संवाददाता, अमृतसर

जिला चाइल्डलाइन ने चाइल्डलाइन अमृतसर के सहयोग से वीरवार को राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया। मीरांकोट स्थित चर्च में आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सिस्टम मरियम और जतिदर कौर ने बच्चों को चाइल्डलाइन 1098 एवं कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी।

इस अवसर पर बच्चों को पौष्टिक आहार का सेवन करने के साथ जंक फूड से दूर रहने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों की माताओं को बच्चों को समय-समय पर पोलियोरोधी बूंदें पिलाने और टीकाकरण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर रेलवे चाइल्डलाइन अमृतसर के कोआर्डिनेटर पवन मसीह, राहुल याहुना, जिला चाइल्डलाइन के कोआर्डिनेटर अंजलि गिल, राकेश मलिक, जोसेफ, रोहित, रमन और गगन भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी