पटना साहिब बोर्ड के प्रधान हित ने पूरी की धार्मिक सजा

अमृतसर तख्त श्री पटना साहिब बोर्ड के प्रधान अवतार ¨सह हित ने धार्मिक सजा पूरी मंगलवार को क्षमा याचना की अरदास की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 12:24 AM (IST)
पटना साहिब बोर्ड के प्रधान हित ने पूरी की धार्मिक सजा
पटना साहिब बोर्ड के प्रधान हित ने पूरी की धार्मिक सजा

संवाद सहयोगी, अमृतसर

तख्त श्री पटना साहिब बोर्ड के प्रधान अवतार ¨सह हित ने धार्मिक सजा पूरी मंगलवार को क्षमा याचना की अरदास की। जत्थेदार हरप्रीत ¨सह को सजा पूरी की जाने की दी गई लिखित जानकारी के बाद जत्थेदार द्वारा जारी बयान में उन्होंने क्षमा दे दी गई। जत्थेदार ने कहा कि अब हित तख्त श्री पटना साहिब बोर्ड की पहले की तरह सेवा निभा सकेंगे। जत्थेदार ने कहा कि हित द्वारा गुरु साहिबान की तुलना व्यक्ति विशेष से करने के कारण उन्हें तनख्यईया घोषित कर धार्मिक सजा सुनाई गई थी, इसलिए उनके साथ किसी भी मामले में कोई भी भेदभाव ना बरता जाए। उन्हें सिखी की मुख्यधारा में दोबारा शामिल किया जाता है। गौरतलब है कि 13 जनवरी , 19 को पटना में गुरु गो¨बद ¨सह जी के प्रकाशोत्सव में आयोजित राज्य

स्तरीय समारोह के दौरान हित ने बिहार के सीएम नीतिश कुमार की तुलना गुरु साहिबान से की थी, जिस कारण उन्हें अकालतख्त पर तलब कर ¨सह साहिबानों ने धार्मिक सजा सुनाई थी।

chat bot
आपका साथी