एक्सईएन और जेई को सस्पेंड करने की सिफारिश

नगर निगम के एक्सईएन और जेई की आपस में बातचीत की ऑडियो वायरल होने से गुस्साए सीवरमैन कर्मचारी यूनियन ने शुक्रवार को दफ्तर के बाहर प्रर्दशन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:09 AM (IST)
एक्सईएन और जेई को सस्पेंड करने की सिफारिश
एक्सईएन और जेई को सस्पेंड करने की सिफारिश

जागरण संवाददाता, अमृतसर: नगर निगम के एक्सईएन और जेई की आपस में बातचीत की ऑडियो वायरल होने से गुस्साए सीवरमैन कर्मचारी यूनियन ने शुक्रवार को दफ्तर के बाहर प्रर्दशन किया। दोनों को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की। निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने दोनों को सस्पेंड करने संबंधी चंडीगढ़ हेड ऑफिस लिखकर भेज दिया है।

यूनियन नेता सुरिदर टोना, जार्ज गिल, दीपक आदि ने बताया कि उक्त अधिकारियों ने अपनी ऑडियो में जातिसूचक शब्द कहे हैं, जिसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसलिए इन दोनों को ही तुरंत सस्पेंड करना चाहिए। अगर ऐसा न किया गया तो वह अपना प्रर्दशन और ज्यादा तेज करेंगे। हालांकि निगम मेयर कर्मजीत सिंह रिटू ने पहले ही कह दिया था कि दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी