पीएनबी का एटीएम तोड़ा, कैश सुरक्षित

गुमटाला क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का एटीएम तोड़कर कैश चुराने की कोशिश की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:30 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 12:30 AM (IST)
पीएनबी का एटीएम तोड़ा, कैश सुरक्षित
पीएनबी का एटीएम तोड़ा, कैश सुरक्षित

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कैंटोनमेंट थानांतर्गत पड़ते गुमटाला क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का एटीएम तोड़कर कैश चुराने की कोशिश की गई। कैश ट्रे तक पहुंचने से पहले किसी युवक के वहां पहुंचने पर लुटेरे भाग गए। वारदात से पहले लुटेरों ने एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया था। फिलहाल कैंटोनमेंट थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

अजनाला रोड निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर हैं। मंगलवार तड़के तीन लुटेरे एटीएम वाले कमरे में घुसे। आरोपितों ने सबसे पहले वहां लगे कैमरे पर स्प्रे डालकर उसे ढंक दिया। इसके बाद उन्होंने मशीन को तोड़ना शुरू कर दिया। लगभग पांच मिनट के भीतर आरोपितों ने मशीन को पूरी तरह से तोड़ दिया। जैसे ही वह कैश ट्रे तक पहुंचने लगे तो एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए एक व्यक्ति पहुंच गया। तीनों लुटेरे वहां से अपने हथियार लेकर भाग निकले।

chat bot
आपका साथी