शिष्टमंडल से शिक्षा सचिव को बताई समस्याएं

। ब्लाक प्राइमरी एजुकेशन आफिसर (बीपीईओ) एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने वीरवार को शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:52 AM (IST)
शिष्टमंडल से शिक्षा सचिव को बताई समस्याएं
शिष्टमंडल से शिक्षा सचिव को बताई समस्याएं

संवाद सहयोगी, अमृतसर

ब्लाक प्राइमरी एजुकेशन आफिसर (बीपीईओ) एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने वीरवार को शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार से मुलाकात की। शिष्टमंडल की अगुआई जिला प्रधान चंद्र प्रकाश शर्मा कर रहे थे।

शर्मा ने शिक्षा सचिव को बताया कि बीपीईओ कार्यालयों में काम का दबाव बहुत ज्यादा है। क्लर्क न होने से काम बाधित हो रहा है। इस दौरान बीपीईओ को प्रिसिपल पद पर पदोन्नति देने का मुद्दा भी उठाया गया। सभी ब्लाक प्राइमरी एजुकेशन अधिकारियों को लैपटाप और आफिस के कंप्यूटर दिए जाने पर सहमति जताई गई। दफ्तरी खर्च की लिमिट बढ़ाने और खाली ब्लाक में नए बीईओ की तैनाती की मांग की गई। इस अवसर पर गुरदेव सिंह, जसविदर सिंह, गुरमीत सिंह आदि बीपीईओ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी