कालेज की जमीन को लैंड माफिया से खाली करवाने के लिए प्रशासन सहयोग करें : जगीर कौर

जनरल शिवदेव सिंह दीवान गुरबचन सिंह खालसा कालेज मैनेजिग कमेटी पटियाला की जमीन पर लैंड माफिया द्वारा कब्जा करने के प्रयास को एसजीपीसी द्वारा रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:44 PM (IST)
कालेज की जमीन को लैंड माफिया से खाली करवाने के लिए प्रशासन सहयोग करें : जगीर कौर
कालेज की जमीन को लैंड माफिया से खाली करवाने के लिए प्रशासन सहयोग करें : जगीर कौर

संवाद सहयोगी, अमृतसर : जनरल शिवदेव सिंह दीवान गुरबचन सिंह खालसा कालेज मैनेजिग कमेटी पटियाला की जमीन पर लैंड माफिया द्वारा कब्जा करने के प्रयास को एसजीपीसी द्वारा रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कहाकि जनरल शिवदेव सिंह दीवान गुरबचन सिंह खालसा कालेज मैनेजिग कमेटी पटियाला का प्रबंध 15 मई 1991 को एसजीपीसी के पास आ गया था। इस कालेज के नाम 110 बीघा 15 बिस्सा जमीन है। इसमें 25 बीघा 9 बिस्सा रकबे में माता साहिब कौर ग‌र्ल्स खालसा कालेज धामो माजरा पटियाला बना हुआ है। कालेज की 57 बीघा 19 बिस्सा रकबे जमीन पर लैंड माफिया कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। लैंड माफिया के कब्जे से कुछ रकबा छुड़वाकर एसजीपीसी ने दीवार करवा दी है। बीबी जागीर कौर ने कहा कि प्रशासन द्वारा एसजीपीसी को सहयोग नहीं दिया जा रहा है। जबकि लैंड माफिया की मदद की जा रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री कै. अमरिदर सिंह को अपील की है कि यह सिख संस्था आपके अपने शहर पटियाला की शान है। वह उक्त सिख संस्था की जायदाद से कब्जे हटाने के लिए एसजीपीसी का सहयोग करने के लिए प्रशासन को आदेश करें। बीबी जागीर कौर ने कहा कि यदि उक्त स्थान पर किसी किस्म का झगड़ा होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। यहां एसजीपीसी के सदस्य सतविदर सिंह टोहरा, भूपिदर सिंह भलवान, प्रताप सिंह, कुलविदर सिंह, तजिदर सिंह, सिमरजीत सिंह, मलकीत सिंह, अमरीक सिंह, सुखबीर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी