कुत्तों के कहर से देशवासियों को बचाएं पीएम : प्रो. चावला

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने पीएम नरेंद्र मोदी को देशवासियों को कुत्तों के कहर से बचाने के लिए पत्र लिखा है। इसमें लिखा कि एक बार फिर आपसे केवल अमृतसर व केवल पंजाब ही नहीं अपितु सारे भारत के उन लोगों की ओर से प्रार्थना कर रही हूं जो कुत्तों के कहर से सताए हुए हैं। वैसे मुझे इस देश के पशु प्रेमी संगठनों पर भी तरस आता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 04:43 PM (IST)
कुत्तों के कहर से देशवासियों को बचाएं पीएम : प्रो. चावला
कुत्तों के कहर से देशवासियों को बचाएं पीएम : प्रो. चावला

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने पीएम नरेंद्र मोदी को देशवासियों को कुत्तों के कहर से बचाने के लिए पत्र लिखा है। इसमें लिखा कि एक बार फिर आपसे केवल अमृतसर व केवल पंजाब ही नहीं, अपितु सारे भारत के उन लोगों की ओर से प्रार्थना कर रही हूं, जो कुत्तों के कहर से सताए हुए हैं। वैसे मुझे इस देश के पशु प्रेमी संगठनों पर भी तरस आता है। जब देश के बूचड़खानों में लाखों पशु-पक्षी रोज काटे जाते हैं, तब उन्हें किसी पर तरस नहीं आता। भारत सरकार समेत सभी ऐसे संगठनों को तभी गुस्सा आता है, जब यह शिकायत मिलती है कि किसी गली मोहल्ले में या किसी हाउसिग सोसायटी में किसी कुत्ते को परेशान किया गया। भारत सरकार और पशु प्रेमी जितना चाहे कुत्तों का संरक्षण करें। उनके स्वास्थ्य और परिवार नियोजन पर काम करें। बेशक उन्हें सुरक्षित बाड़ों में रखकर अच्छा भोजन, गर्म कपड़े और डाक्टरी सुविधा दें पर यह तो बता दें कि देश में जिन हजारों लोगों को कुत्तों ने काट-काट कर मार दिया है और लाखों लोगों को प्रतिवर्ष काटते हैं, उनका संरक्षक कौन है। उन्हें न्याय कौन देगा। अभी तीन सप्ताह पहले पानीपत के बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर खा लिया। पंजाब में अनेक ऐसी घटनाएं हुई, उनके लिए न कोई संरक्षक न कोई आंसू बहाने वाला। उन्होंने अपने पत्र में बताया कि केवल वर्ष 2020 में ही एक लाख से ज्यादा लोगों को पंजाब में कुत्तों ने काटा था। शासन और प्रशासन को जो निर्देश देने हैं दीजिए, पर आमजन को कुत्तों के कहर से बचाएं।

chat bot
आपका साथी