नाके पर तैनात एएसआइ को अगवा किया, पिस्तौल छीन रास्ते में फेंक फरार

मकबूलपुरा क्षेत्र में मंगलवार देर रात कार में सवार तीन युवकों ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 01:30 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 01:30 AM (IST)
नाके पर तैनात एएसआइ को अगवा किया, पिस्तौल छीन रास्ते में फेंक फरार
नाके पर तैनात एएसआइ को अगवा किया, पिस्तौल छीन रास्ते में फेंक फरार

जासं, अमृतसर: मकबूलपुरा क्षेत्र में मंगलवार देर रात कार में सवार तीन युवकों ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया। आरोपित उसे आधा किलोमीटर दूर तक ले गए और फिर उसकी पिस्तौल छीनकर कार से धक्का देकर फरार हो गए। जब पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना के बारे में पता चला तो अमृतसर-पठानकोट रोड और वेरका बाइपास पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी, क्योंकि कार सवार लुटेरे उसी तरफ फरार हुए थे। पुलिस की गाड़िया मकबूलपुरा और मोहकमपुरा थाने के बीच दौड़ने लगीं। हालांकि घटना को लेकर कोई पुलिस अधिकारी बताने को तैयार नहीं है। एसीपी स्पेशल डी जितेंद्र ने घटना से इन्कार किया है।

दरअसल, मकबूलपुरा थाने के अधीन पड़ते एक नाके पर एएसआइ चतर सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। उनके साथी उनसे कुछ दूरी पर ड्यूटी कर रहे थे। करीब सवा नौ बजे एक कार में सवार तीन युवक उनके पास पहुंचे और रास्ता पूछने लगे। तभी एक युवक ने घसीट कर चतर सिंह को कार में खींच लिया। इसके बाद चालक ने कार भगा ली। यह वाकया देख मौके पर मौजूद मुलाजिमों ने तुरंत आला अधिकारियों को जानकारी दी। घटना के बाद कार सवारों ने चतर सिंह को आधा किलोमीटर दूर कार से धक्का देकर फेंक दिया और उसकी पिस्तौल लेकर आगे फरार हो गए। पुलिस ने सारे शहर में नाकाबंदी करवाते हुए देर रात कुछ संदिग्धों को राउंडअप किया है।

chat bot
आपका साथी