आर्य समाज ने करवाया ऋषि बोध उत्सव

आर्य समाज मंदिर लारेंस रोड अमृतसर में ऋषि बोध उत्सव करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 07:39 PM (IST)
आर्य समाज ने करवाया ऋषि बोध उत्सव
आर्य समाज ने करवाया ऋषि बोध उत्सव

जागरण संवाददाता, अमृतसर : आर्य समाज मंदिर लारेंस रोड में ऋषि बोध उत्सव करवाया गया। आर्य समाज के अध्यक्ष डा. ऐश्वर्या मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी दयानंद सरस्वती की याद में वेद-मंत्रोचारण भी किया गया। हवन यज्ञ के बाद पंडित पवन त्रिपाठी, हेमराज शास्त्री व संगीत रत्न दिनेश पथिक ने सत्संग कर भक्तों को निहाल किया।

डा. मेहरा ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने वर्ष 1875 में आर्य समाज की स्थापना कर बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने और विधवा विवाह एवं शिक्षा का प्रचार व प्रसार किया। आर्य समाज की स्थापना के साथ ही भारत की कहीं गुम हो गई वैदिक परंपराओं को पुन: स्थापित कर विश्व में हिंदू धर्म की पहचान करवाई। जब स्वामी जी 1872 में कोलकाता में सेन से मिले तो उन्होंने स्वामी जी को यह सलाह दी कि आप यदि हिंदी में भी बोलना आरंभ कर दें तो भारत का असीम कल्याण होगा। इसके बाद उन्होंने हिंदी में ग्रंथ रचना आरंभ की तथा संस्कृत में लिखित ग्रंथों का हिंदी में अनुवाद भी किया। वेदों का ज्ञान पाकर कैसे जीवन के सार को समझा जा सकता है इसका व्याख्यान उन्होंने 'सत्यार्थ प्रकाश' में हिदी में ही लिखा है। महर्षि दयानंद सरस्वती का भारतीय स्वतंत्रता अभियान में भी बहुत बड़ा योगदान था। इस मौके पर शहर के अलग-अलग आर्य समाज संस्थाओं व धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि समाज सेवक स्वराज ग्रोवर, मधु महाजन, राकेश मेहरा, दमन शर्मा, मनीष महाजन, प्रोफेसर रिचा मेहरा, प्रिसिपल श्रुति महाजन, विशाल भारद्वाज, राजीव मरवाहा, वीना मेहरा, स्मृति महाजन, डा. प्रल्हाद दुग्गल, हरीश, रेनू आर्य, हरिदर सिंह, अजय मेहरा, चना चूड़ेवाला व आर्य समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी