धूं-धूं कर जल उठी रावण की लंका नगरी

भगवान श्री हनुमान जी उड़ते हुए समंदर पार कर लंका नगरी पहुंचते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 05:24 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 05:24 PM (IST)
धूं-धूं कर जल उठी रावण की लंका नगरी
धूं-धूं कर जल उठी रावण की लंका नगरी

अखिलेश सिंह यादव, अमृतसर : भगवान श्री हनुमान जी उड़ते हुए समंदर पार कर लंका नगरी पहुंचते हैं। कई बाधाओं को पार करने के बाद वह लंका नगरी में दाखिल होते हैं। वानर को देखकर सीता जी ने पूछा मैं यह कैसे मानुं कि तुम श्रीराम के दूत हो? तुम तो वानर हो। हनुमान जी ने हाथ जोड़कर कहा, हे माते, मैं श्रीरामचंद्र जी का दूत हूं और आपके लिए उनका संदेश लाया हूं। श्रीराम जी अपने छोटे भाई लक्ष्मण जी के साथ सकुशल हैं। यह कहकर हनुमान जी ने श्रीराम की मुद्रिका सीता जी को दी। इसके बाद हनुमान जी अशोक वाटिका को तहस-नहस करना शुरू कर देते है। रावण आगबबूला हो जाता है और मेघनाद युद्ध के मैदान में आता है। वह भगवान हनुमान जी को ब्रह्मास्त्र से बांध कर रावण के समक्ष पेश करता है। रावण हनुमान जी को दंड देने के लिए उसकी पूंछ को आग लगा देता है। लेकिन हनुमान जी आग लंका को लगा देते हैं। सारी लंका धूं-धूं कर जल उठती है और उसके बाद जय श्री राम का जयघोष कर हनुमान जी भगवान श्री राम के पास रवाना हो जाते हैं। मौका था भल्ला कालोनी ड्रामाटिक क्लब की ओर से आयोजित रामलीला के मंचन का। इस मौके पर रामलीला का उद्घाटन सुनीर सोनू, रविदर शंटू, बोबी, डिपल, अमनदीप अनेजा, कबीर शर्मा, अनिल आजाद, राजन मेहरा, हरीश वर्मा, रिषी धवन, रोहित, राघव, विनोद पंडित ने किया। प्रधान सतीश बल्लू ने सभी मेहमानों को सम्मानित किया। इस रामलीला भगवान राम का किरदार नितिन शर्मा, लक्ष्मण जतिदर देवगण, सुग्रीव विकास, अंकुश ने हनुमानजी का किरदार निभाया। डायरेक्टर की भूमिका श्रवण कुमार भास्कर ने निभाई।

उधर, चांद सूरज नाटक कला केंद्र की ओर से मोहकमपुरा ताराचंद ग्राउंड में रामलीला का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए डायरेक्टर मनमीत सिंह मंगा ने बताया कि रामलीला में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। इस मौके पर प्रधान अवतार चंद पागा, एक्शन डायरेक्टर जरनैल सिंह टोनी, महासचिव वरुणजीत सिंह, खजांची संदीप सिंह लाडी, दीप सिंह, अविनाश कुमार, सुमितजीत सिंह, मेकअप डायरेक्टर राहुल कुमार मोनी, रमण कुमार, राणा मौजूद थे।

नवांकोट मेन में विष्णु ड्रामाटिक क्लब की ओर से प्रधान अविनाश टोपी व आरके सिकंदर की अगुआई में रामलीला के सीता हरण प्रसंग का मंचन किया गया। इस रामलीला में भगवान श्री राम की भूमिका में आरके सिकंदर, लक्ष्मण अविनाश टोपी, प्रिया जौहल सीता, शूर्पनखा सोनिया, रावण का किरदार लव ने निभाया।

इसी तरह वैष्णो ड्रामाटिक क्लब की ओर से चेयरमैन रवि प्रकाश आशु की अगुआई में व बाबा भौड़ी वाला क्लब की ओर से प्रधान समीर शर्मा की अगुआई में लंका दहन प्रसंग का मंचन किया गया। आज होगा लक्ष्मण मूर्छा का मंचन

-भल्ला कालोनी रामलीला ड्रामाटिक क्लब की ओर से प्रधान सतीश बल्लू की अगुआई में लक्ष्मण मूर्छा का मंचन रात नौ बजे से। संपर्क नंबर सतीश कुमार बल्लू 9780911217

-वैष्णो ड्रामाटिक क्लब की ओर से चेयरमैन रवि प्रकाश आशु की अगुआई में लक्ष्मण मूर्छा का मंचन रात नौ बजे से। संपर्क नंबर : चेयरमैन रवि प्रकाश आशु 7872477777

-बाबा भौड़ी वाला क्लब की ओर से प्रधान समीर शर्मा की अगुआई में लक्ष्मण मूरछा का मंचन रात नौ बजे से। संपर्क नंबर समीर पंडित 8054564719

-चांद सूरज नाटक कला केंद्र की ओर से प्रधान अवतार चंद भागा की अगुआई में लक्ष्मण मूर्छा नाइट का मंचन किया जाएगा। संपर्क नंबर : 8728933384 38 साल से श्री राम की का किरदार निभा रहे हैं आरके सिंकदर

आरके सिकंदर रामलीला में जान पहचाना नाम है। वह पिछले 42 साल से रामलीला के मंचन से जुड़े हुए हैं। भगवान श्री राम का किरदार पिछले 38 साल से कर रहे हैं। आरके सिकंदर ने बताया कि 1980 से आदर्श नगर में हुई रामलीला में कलाकारी का मंचन करने का सफर शुरू हुआ, जो अब निरंतर जारी है। पहले तीन साल हनुमान जी का किरदार रामलीला में निभाते थे। वर्ष 1988 में वह शंकर ड्रामाटिक क्लब से जुड़े, जहां पर महिला का पात्र महिला ही निभा रही थी और पंजाब में पहली बार ऐसा हो रहा था। तब भी उन्होंने इस रामलीला में बाली की भूमिका निभाई। वह दूसरे प्रदेशों में भी रामलीला के किरदार निभाते रहे। उन्होंने कई सीरियल में भी काम कर ख्याति अर्जित की है। आरके सिकंदर का कपड़े का काम है। वह ठेकेदार की भूमिका है। वह अपनी कलाकारी का श्रेय अमृत लाल ग्रोवर, सुखदेव रामपाल और नंदी गुरु है। इन तीनों की देखरेख में उन्होंने कलाकारी के गुर सीखे।

chat bot
आपका साथी