लघु सचिवालय में कोई भी डाल सकता है वोट, जिला प्रशासन ने लगाई प्रदर्शनी

विधानसभा चुनावों में लोगों को वोटो बारे अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से नई पहल की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:24 PM (IST)
लघु सचिवालय में कोई भी डाल सकता है वोट, जिला प्रशासन ने लगाई प्रदर्शनी
लघु सचिवालय में कोई भी डाल सकता है वोट, जिला प्रशासन ने लगाई प्रदर्शनी

जागरण संवाददाता, अमृतसर

विधानसभा चुनावों में लोगों को वोटो बारे अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से नई पहल की गई है। जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा के निर्देशों पर लघु सचिवालय में वोट मशीन लगाई गई है। जहां कोई भी व्यक्ति वोट डालने की जानकारी ले सकता है। इस मशीन से यह बताया जा रहा है कि वोट कैसे डालना है और क्या उस व्यक्ति को ही वोट पड़ी है, जिसे उसने वोट डालना था।

डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा का कहना है कि उनकी कोशिश अधिक से अधिक युवा वोटर को पहली बार अपना वोट का प्रयोग करेंगे, को वोट प्रक्रिया के बारे अवगत करवाने की है, ताकि वह जब भी वोट डालने के लिए अपने बूथ पर जाएं, को इस बारे मुकम्मल जानकारी हो। उन्होंने बताया कि यह मशीन लघु सचिवालय में सेवा केंद्र के नजदीक लगाई गई है। जहां हाजिर कर्मचारी वोट प्रक्रिया की पूरी जानकारी देंगे। मशीन के साथ वीवीपैट मशीन भी लगाई गई है, जिससे उन्हें पता लगेगा कि जिस उम्मीदवार को वोट डालनी थी, उसे ही पड़ी है या नहीं। इस मशीन पर उम्मीदवार का नाम और चुनाव निशान आएगा। उन्होंने जिला प्रबंधकीय कांप्लैक्स और सेवा केंद्र में अपने कामों के लिए आते लोगों को अपील की है कि वह जरुर वोटर मसीन का इस्तेमाल करके इस प्रदर्शनी को देखे।

chat bot
आपका साथी