तख्त श्री हजूर साहिब बोर्ड का 65.93 करोड़ का वार्षिक बजट पास

तख्त श्री हजूर साहिब बोर्ड की एक आनलाइन मीटिग प्रधान भुपिदर सिंह मिन्हास की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 03:00 AM (IST)
तख्त श्री हजूर साहिब बोर्ड का 65.93 करोड़ का वार्षिक बजट पास
तख्त श्री हजूर साहिब बोर्ड का 65.93 करोड़ का वार्षिक बजट पास

जागरण संवाददाता अमृतसर

तख्त श्री हजूर साहिब बोर्ड की एक आनलाइन मीटिग प्रधान भुपिदर सिंह मिन्हास की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बोर्ड के प्रधान भुपिदर सिंह मिन्हास और उपप्रधान गुरिदर सिंह बावा की ओर से हरपाल सिंह भाटिया को बोर्ड का सदस्य नामजद किया गया। मीटिग में सर्वसम्मति के साथ गुरुद्वारा बोर्ड का वर्ष 2021-22 का सालाना बजट 65 करोड़ 93 लाख 20 हजार रुपये पास किया गया। मिन्हास और बावा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों गुरता गद्दी समागम तख्त साहिब के जत्थेदार कुलवंत सिंह की ओर से संगत को संदेश जारी किया गया था कि हजूर साहिब कि संतों को शहर में मेडिकल सुविधा ना होने के कारण बाहर जाकर अपना इलाज करवाना पड़ता है। इस समस्या के हल के लिए एक मल्टी स्पेशल अस्पताल हजूर साहिब में खोला जाना चाहिए और इसके साथ ही उच्च स्तरीय शिक्षा प्रणाली से जोड़ने वाला स्कूल भी खोला जाए। मीटिग में जत्थेदार बाबा कुलवंत सिंह की प्रेरणा से बोर्ड की ओर से नए अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी समूह मेंबर और पदाधिकारियों की ओर से दी गई। प्रधान भुपिदर सिंह मिन्हास और उप प्रधान गुरविदर सिंह बावा ने बताया कि बोर्ड की मीटिग में नया अस्पताल और मेडिकल कालेज बनाने के लिए मंजूरी दी गई है और इस सारे कार्य के लिए एक 13 मेंबर एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में प्रधान या एक मेंबर, पूर्व सांसद तरलोचन सिंह, सुरिदर सिंह कंधारी दुबई वाले, क्रिकेटर हरभजन सिंह, गायक अमरीक सिंह मीका, चीफ खालसा दीवान के प्रधान निर्मल सिंह, तख्त श्री हजूर साहिब बोर्ड के मेंबर इंदौर निवासी हरपाल सिंह भाटिया के अलावा दुनिया के अलग-अलग देशों से पांच सदस्यों की नियुक्ति कोआर्डिनेटर विक्रमजीत सिंह साहनी की ओर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोविड सेंटर, डायलिसिस सेंटर और आइसीयू जैसी सुविधाओं से लैस होगा। उन्होंने बताया कि जत्थेदार में गुरता गद्दी समागम के दौरान संगठनों को संदेश दिया था कि गुरुद्वारा बोर्ड में जमा सोना संगत के लिए अस्पताल बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाए क्योंकि इस समय संगत को मेडिकल सुविधा देना समय की बड़ी जरूरत है इस मौके पर सचिव रविद्र सिंह, मुंबई मेंबर भाई गोबिद सिंह लोंगोवाल, रघुजीत सिंह विर्क, हरपाल सिंह भाटिया, मनप्रीत सिंह कुंजी वाले आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी