एएनएम वर्करों की चेतावनी- उपमुख्यमंत्री आवास के बाहर मंगलवार से पक्का धरना

स्वास्थ्य विभाग में नियमित नौकरी की मांग कर रही एएनएम वर्करों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने सोमवार तक मांगें लागू न की तो वे मंगलवार से उपमुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी के आवास के बाहर पक्का धरना देंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:24 PM (IST)
एएनएम वर्करों की चेतावनी- उपमुख्यमंत्री आवास के बाहर मंगलवार से पक्का धरना
एएनएम वर्करों की चेतावनी- उपमुख्यमंत्री आवास के बाहर मंगलवार से पक्का धरना

जागरण संवाददाता, अमृतसर : स्वास्थ्य विभाग में नियमित नौकरी की मांग कर रही एएनएम वर्करों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने सोमवार तक मांगें लागू न की तो वे मंगलवार से उपमुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी के आवास के बाहर पक्का धरना देंगी। रविवार को एएनएम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के आवास के बाहर धरना दिया। एएनएम यूनियन की प्रधान करुणा ने कहा कि किसान यूनियन व कांट्रैक्ट मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर यूनियन से हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। सरकार ने अभी तक कैबिनेट में उन्हें नियमित करने का एजेंडा नहीं भेजा है। दो दिसंबर को एएनएम ने उपमुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी के रानी का बाग स्थित आवास के बाहर धरना लगाया था। तब उन्हें आश्वासन मिला था कि दो-तीन दिन में उनकी मांगें पूरी की जाएंगी, पर उनकी मंशा सिर्फ धरना हटाने की थी। अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। करुणा ने कहा कि सरकार उन्हें बड़े स्तर पर जाम, धरना प्रदर्शन करने को मजबूर कर रही है। बीते दिनों उन्होंने भंडारी पुल पर धरना लगाया था, तब भी आश्वासन ही मिला था। इस अवसर पर कर्मजीत सिंह, जसपाल सिंह, सर्बजीत कौर, सुखबीर कौर व मनजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी