श्री दुग्र्याणा तीर्थ में आनंद उत्सव में 'यशोदा मैया दे दे बधाइयां' भजन पर झूमे भक्त

श्री दुग्र्याणा तीर्थ में आनंद उत्सव के दौरान भक्त श्श्री कृष्ण के रंग में रंगे दिखाई दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 08:02 PM (IST)
श्री दुग्र्याणा तीर्थ में आनंद उत्सव में 'यशोदा मैया दे दे बधाइयां' भजन पर झूमे भक्त
श्री दुग्र्याणा तीर्थ में आनंद उत्सव में 'यशोदा मैया दे दे बधाइयां' भजन पर झूमे भक्त

संस, अमृतसर: यशोदा मैया दे दे बधाइयां.. भजन जब श्री दुग्र्याणा तीर्थ स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण सकीर्तन मंडल के संजीव खन्ना और उनके साथियों ने गाया तो भक्त प्रभु के रंग में झूमने लगे। यह नजारा श्री दुग्र्याणा तीर्थ में मनाए गए आनंद उत्सव के दौरान दिखाई दिया।

धार्मिक परंपरा के अनुसार पालना बनाकर उसमें भगवान श्री कृष्ण को सुशोभित किया गया। इस पालने में सुंदर खिलौने भी लगाए गए। भक्त पालने में सुशोभित भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करके परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हुए दिखाई दिए। पंडित ओम प्रकाश व अन्य पुजारियों द्वारा पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस की बधाइयां दी गई। भजन गायक श्री लक्ष्मी नारायण सेवा दल से संजीव खन्ना, बहन चंद्रकला, महंत राघव दास, रमेश सोनी, विनोद गोस्वामी, टिकू गोसाई, रोबिन कोहली, जतिन मेहरा, शिवम राधा, रमण अरोड़ा व अन्य ने प्रभु का गुणगान कर भक्तों को भावभिवोर कर दिया। बधाइयों के दौरान खिलौने मोतियों की माला फल व अन्य समान भक्तजनों को समर्पित किया गया। इस अवसर पर प्रधान रमेश शर्मा, प्रबंधक राज वधवा, इंजीनियर रमेश शर्मा, गुलशन कोहली, माधो लाल, अनिल शर्मा, संजीव खन्ना, संजय मेहरा, पवन चड्ढा, रोबिन कोहली, आदर्श शर्मा, ललित मेहरा, रमन खन्ना, रोहित खन्ना, जुगल चावला, पवन कनौजिया, अशोक कुमार, यशपाल शौरी, तरुण कुमार, संकेत खन्ना, पुष्कर अरोड़ा, विपिन चोपड़ा, आर के शर्मा व अन्य भक्त शामिल थे।

chat bot
आपका साथी