पहली कक्षा में पढ़ने वाला विद्यार्थी लापता

ब्यास : ब्यास बाजार में हेयर सेलून की दुकान करते एक व्यक्ति का स्कूल गया बेटा लापता हो गया है। पीड़ित पप्पू ठाकुर निवासी बाबा सावन ¨सह नगर ने बताया कि उसका बेटा अमन ठाकुर जोकि बोलने से असमर्थ है व ¨पगलवाड़ा स्कूल मानांवाला में पहली कक्षा में पढ़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 01:50 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 01:50 AM (IST)
पहली कक्षा में पढ़ने वाला विद्यार्थी लापता
पहली कक्षा में पढ़ने वाला विद्यार्थी लापता

संवाद सूत्र, ब्यास : ब्यास बाजार में हेयर सेलून की दुकान करते एक व्यक्ति का स्कूल गया बेटा लापता हो गया है। पीड़ित पप्पू ठाकुर निवासी बाबा सावन ¨सह नगर ने बताया कि उसका बेटा अमन ठाकुर जोकि बोलने से असमर्थ है व ¨पगलवाड़ा स्कूल मानांवाला में पहली कक्षा में पढ़ता है। उसने कहा कि बस पास बना होने के कारण वह ब्यास से रोजाना बस के माध्यम से स्कूल आता जाता था। जब पंद्रह नवंबर को आम दिनों की तरह उसका बड़ा बेटा छोटे बेटे अमन को मानांवाला के लिए बस पर चढ़ा कर आया था, लेकिन देर शाम तक अमन का कुछ पता नहीं चला है। जिसके बाद स्कूल प्रबंधकों से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि अमन स्कूल नहीं पहुंचा है। इसके बाद उन्होंने अमृतसर बस अड्डा, रेलवे स्टेशन व अन्य जगह पर देखा पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। इस संबंधी थाना ब्यास पुलिस को सूचित किया गया है।

chat bot
आपका साथी