श्री गुरु रविदास जी के जयकारों से गूंजा महानगर

अमृतसर : श्री गुरु रविदास जी के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने मंदिरो में जाकर गुरु महाराज की पूजा अर्चना की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 12:59 AM (IST)
श्री गुरु रविदास जी के जयकारों से गूंजा महानगर
श्री गुरु रविदास जी के जयकारों से गूंजा महानगर

संस, अमृतसर : श्री गुरु रविदास जी के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने मंदिरो में जाकर गुरु महाराज की पूजा अर्चना की। प्रात: से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। श्री गुरु रविदास मंदिरों में कीर्तनी जत्थों द्वारा गुरु महाराज की वाणी का गुणगान किया गया।

सोनी ने दी मंदिर को दस-दस लाख रुपये की ग्रांट

श्री गुरु रविदास मंदिर व धर्मशाला हाल गेट में केबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने माथा टेका व केक काटकर गुरु महाराज के प्रकाशोत्सव की सभी को बधाई दी। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। वहीं भषणपुरा मंदिर के निर्माण के लिए भी दस लाख रुपये की ग्रांट दी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के उत्थान के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। अपने बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिलवाने हेतु सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएं। इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी, प्रधान युद्धवीर, डिप्टी मेयर युनस कुमार, परमजीत चोपड़ा, सर्बजीत ¨सह, रविकांत, सोहन लाल, सुनील, हरीश कुमार, राज कुमार, वेद प्रकाश्स द¨वदर कुमार आदि मौजूद थे।

श्री गुरु रविदास का प्रकाश पर्व मनाया

श्री गुरु रविदास नवयुवक सभा द्वारा ईस्ट मोहन नगर में श्री गुरु रविदास प्रकाश पर्व पर संकीर्तन करवाया किया गया। इस अवसर पर मंदिरों से प्रभात फेरी भी निकाली गई। पूरे दिन मंदिर परिसर में भंडारा लगाया गया। इस दौरान जुगल किशोर घिराना, संत गोपाल दास, संत बाबा भगवान दास, लाजपत राय, अशोक कुमार, अवतार ¨सह, मास्टर राम लाल, एडवोकेट ¨प्रस, गुलशन कुमार, विनोद, राजेश आदि मौजूद थे। भूषणपुरा में मनाया गया प्रकाशोत्सव

श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव के मौके पर भुषणपुरा मंदिर में कीर्तनी जत्थों द्वारा श्री गुरु रविदास जी महाराज की वाणी का पाठ किया गया। इस अवसर पर बाबा अवतार दास, शतील दास, राम कुमार, अश्वनी कुमार, सरदारी लाल, किशन लाल, हुम्मत राय, शाम लाल, राकेश रोमी व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी