शराब व नोट का लालच देने वालों का बायकाट करें मतदाता : प्रो. चावला

अमृतसर पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि ग्रामीण मतदाता शराब व नोट प्रलोभन देने वाले राजनेताओं का चुनाव में बहिष्कार करें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 04:31 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 12:11 AM (IST)
शराब व नोट का लालच देने वालों  का बायकाट करें मतदाता : प्रो. चावला
शराब व नोट का लालच देने वालों का बायकाट करें मतदाता : प्रो. चावला

जेएनएन, अमृतसर

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि ग्रामीण मतदाता शराब व नोट प्रलोभन देने वाले राजनेताओं का चुनाव में बहिष्कार करें। पंचायती चुनाव की घोषणा के साथ ही पंजाब के गांवों में राजनीतिक झगड़ों में गोलियां भी चल रही हैं और लाठी जोर तो आम बात हो गई है। इससे भी बड़े दुख की बात है कि सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को शराब पिला-पिला कर वोट लेना चाहते हैं। इन दिनों बहुत सी शराब पकड़ी गई, जो केवल मतदाताओं का मत नष्ट करने के लिए ही लाई गई थी। पंजाब के पंचायती चुनाव में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपने गांवों का विकास और भलाई देखकर वोट डालें। जिन नेताओं के नाम पर लड़ाई झगड़े किए जाते हैं, गोलियां चलती हैं, कुछ बेचारे मौत के मुंह में चले जाते हैं, चुनाव खत्म होने के बाद कोई भी बड़ा नेता न उनके केस अदालतों में लड़ेगा और न ही उनके परिवारों की रोटी-रोजी का प्रबंध करेगा। पंचायती चुनाव गांव के भले के लिए करवाए जाएं न कि कुछ राजनीतिक पार्टियों को ताकत देने के लिए।

chat bot
आपका साथी