आरसीएफ कपूरथला, खालसा, एमपी व नेशनल अकादमी सेमीफाइनल में

अमृतसर श्री गुरु नानक देव जी की 550 वर्षीय शताब्दी को समर्पित खालसा कॉलेज कैंपस में 20 फरवरी से शुरू पांच दिवसीय ऑल इंडिया गुरु नानक देव हॉकी गोल्ड कप 2019 टूर्नामेंट लड़कियों के तीसरे दिन अलग अलग मैचों में जीत हासिल करके आरसीएफ कपूरथला खालसा हॉकी अकादमी एमपी अकादमी व नेशनल हॉकी अकादमी ने सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित रखी। यह टीमें शनिवार को फाइनल के लिए जद्दोजहद करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:58 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:58 AM (IST)
आरसीएफ कपूरथला, खालसा, एमपी व नेशनल अकादमी सेमीफाइनल में
आरसीएफ कपूरथला, खालसा, एमपी व नेशनल अकादमी सेमीफाइनल में

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर : श्री गुरु नानक देव जी की 550 वर्षीय शताब्दी को समर्पित खालसा कॉलेज कैंपस में 20 फरवरी से शुरू पांच दिवसीय ऑल इंडिया गुरु नानक देव हॉकी गोल्ड कप 2019 टूर्नामेंट लड़कियों के तीसरे दिन अलग अलग मैचों में जीत हासिल करके आरसीएफ कपूरथला, खालसा हॉकी अकादमी, एमपी अकादमी व नेशनल हॉकी अकादमी ने सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित रखी। यह टीमें शनिवार को फाइनल के लिए जद्दोजहद करेगी। पहले मैच के दौरान एनसीआर टीम ने स्टील भिलाई को 3-2 से हराया। वहीं हरियाणा-11 व एनएचए 3-3 गोल करके बराबर पर रहे। तीसरे मैच में आरसीएफ कपूरथला ने खालसा हॉकी अकादमी को 6-2 से हराया। आरसीएफ की लालरन दीकी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। भारत की प्रमुख तेल कंपनी आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन द्वारा प्रायोजित व खालसा चेरिटेबल सोसायटी के अधीन चल रही खालसा हॉकी अकादमी की ओर से यह टूर्नामेंट 24 फरवरी तक चलेगा। इसमें आठ टीमें भाग ले रही है। इस अवसर पर डॉ. दलजीत ¨सह ने कहा कि 23 फरवरी के सेमीफाइनल में पहला मैच आरसीएफ व नेशनल हॉकी अकादमी व दूसरा मैच खालसा हॉकी अकादमी व एमपी अकादमी के मध्य खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी