रेहड़ी-फड़ी वालों की टूरिज्म विभाग के खिलाफ नारेबाजी

अटारी : भारत-पाकिस्तान दोनों पड़ोसी देशों के व्यापार को बढ़ावा देने वाली अटारी-वाघा हाइवे रोड पर बनी इंटाग्रेटिड चेक पोस्ट के मुख्यद्वार के सामने रेहड़ी फड़ी वालों ने पंजाब टूरिज्म विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 12:44 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 12:44 AM (IST)
रेहड़ी-फड़ी वालों की टूरिज्म विभाग के खिलाफ नारेबाजी
रेहड़ी-फड़ी वालों की टूरिज्म विभाग के खिलाफ नारेबाजी

संवाद सहयोगी, अटारी : भारत-पाकिस्तान दोनों पड़ोसी देशों के व्यापार को बढ़ावा देने वाली अटारी-वाघा हाइवे रोड पर बनी इंटाग्रेटिड चेक पोस्ट के मुख्यद्वार के सामने रेहड़ी फड़ी वालों ने पंजाब टूरिज्म विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन के प्रधान इंद्रपाल ने कहा कि पंजाब टूरिजम विभाग ने जनता की सुविधा के लिए बनाई अटारी सीमा पर पार्क ने रेहड़ी फड़ी वाले बेरोजगार कर दिए हैं। सरकार पार्क वाले ठेकेदार ने अंदर ही हरेक काम की रेहड़ियां लगा दी हे। जिस कारण यात्री बाहरी रेहड़ियों पर नहीं रुकते वह घरों को खाली हाथ ही लौट जाते हैं। उनका गुजारा करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि वह डीसी को एक मांगपत्र सौंपकर रेहड़ी वालों के मसले का हल करवाएंगे। इस अवसर पर धरम ¨सह, ओम प्रकाश, सोनू, ¨डपी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी