आरोपित ने दिल्ली में बना रखा था गोदाम, रेड कर एक लाख से अधिक नशीली दवाएं पकड़ीं

अजनाला थाने की पुलिस ने नई दिल्ली के एक गोदाम में छापामारी कर भारी संख्या में नशीली दवाओं की खेप बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 02:00 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 02:00 AM (IST)
आरोपित ने दिल्ली में बना रखा था गोदाम, रेड कर एक लाख से अधिक नशीली दवाएं पकड़ीं
आरोपित ने दिल्ली में बना रखा था गोदाम, रेड कर एक लाख से अधिक नशीली दवाएं पकड़ीं

जासं, अमृतसर: अजनाला थाने की पुलिस ने नई दिल्ली के एक गोदाम में छापामारी कर भारी संख्या में नशीली दवाओं की खेप बरामद की है। पुलिस की दबिश का पता चलते ही दर्जनभर आरोपी अंडर ग्राउंड हो चुके हैं। इंस्पेक्टर मोहित कुमार ने बताया कि नई दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित शिवा ट्रेडर के गोदाम से एक लाख से अधिक नशे के कैप्सूल, ढाई हजार नशे की गोलिया और और नशीले पदार्थ की शीशिया बरामद की गई हैं। पुलिस ने नशीले पदार्थो की खेप जब्त कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक 29 मई को अजनाला थाने की पुलिस ने अमृतसर के संत भाई कटरा निवासी सुभाष कुमार को नशीली दवाओं के कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपित से की गई पूछताछ में पता चला कि उसने अपना एक गोदाम दिल्ली में बना रखा है जहा से वह नशीली दवाओं की बिक्री करता है। इसके बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए आरोपित के दिल्ली स्थित उक्त गोदाम से नशे की खेप बरामद कर ली।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस की ओर से पिछले माह मत्तेवाल में नशीली दवाओं के साथ कुछ युवकों को पकड़ा था। इसके बाद देहात की पुलिस ने हिमाचल के पावंटा साहिब में रेड कर वह फैक्ट्री पकड़ी थी जहां से पंजाब समेत विभिन्न राज्यों में नशीली दवाओं की सप्लाई हो रही थी। फैक्ट्री मालिक को भी पुलिस वहां से गिरफ्तार करके यहां ले आई थी। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले एक अन्य आरोपित को पकड़ा था। उसे कुरुक्षेत्र से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था।

chat bot
आपका साथी