चीफ खालसा दीवान के लिए नया सूर्योदय जरूरी : ठेकेदार

अमृतसर चीफ़ खालसा दीवान की मतदान की तिथि 2 दिसंबर जैसे जैसे न•ादीक आ रही है, इस चुनाव के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 12:02 AM (IST)
चीफ खालसा दीवान के लिए नया सूर्योदय जरूरी : ठेकेदार
चीफ खालसा दीवान के लिए नया सूर्योदय जरूरी : ठेकेदार

जागरण संवाददाता, अमृतसर

चीफ़ खालसा दीवान की मतदान की तिथि 2 दिसंबर जैसे जैसे न•ादीक आ रही है, इस चुनाव के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं। चुनाव में उतरे अणखी ग्रुप के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार निर्मल ¨सह ठेकेदार ने कहा कि दीवान के लिए अब नया सूरज उदय होना जरूरी है। वह चड्ढा के समय की सभी खामियों को दूर करने के लिए बचनबध हैं। उन्होंने कहा हमें यह पूरा एहसास है कि दीवान की मालकी गुरु पंथ के पास है और हमें पंथक विरासत की देख रेख की जिम्मेवारी निभानी है।

सिख विद्यार्थियों को समय का साथी बनाने के लिए कम फ़ीसों के साथ और 5000 गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस मौके उनके साथ राजमो¨हदर ¨सह मजीठिया, भाई अजैब ¨सह अभ्यासी, जसपाल ¨सह ढिल्लों, रजिन्दर ¨सह मरवाह, अजीत ¨सह तूली, ¨प्रस सुखजिन्दर ¨सह, अमनदीप ¨सह, जगदीप ¨सह ¨रकू नरूला और रणजीत ¨सह दुझाद भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी