भारी सुरक्षा के बीच लम्सडन क्लब में हुए चुनाव

अमृतसर पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के बीच रविवार को लम्सडन क्लब के प्रधान व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 01:53 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 01:53 AM (IST)
भारी सुरक्षा के बीच लम्सडन क्लब में हुए चुनाव
भारी सुरक्षा के बीच लम्सडन क्लब में हुए चुनाव

गुरमीत लूथरा. अमृतसर

पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के बीच रविवार को लम्सडन क्लब के प्रधान व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतदान हुआ। हलांकि मतदान शुरू होने से पहले बैनर लगाने को लेकर दोनों गुटों में तू-तू, मै-मै के बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। चुनाव के दौरान एसएचओ शिवदर्शन ¨सह , एसएचओ हर¨वदर ¨सह व अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में रही।

दोपहर बाद 3 बजे चुनाव शुरू होने से दो घंटे पहले ही पुलिस ने बेरीगेट्स लगाकर क्लब की तरफ जाते वाहनों को रोक दिया था।

60 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

चुनाव के दौरान 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। 6 घंटे की चुनावी प्रक्रिया के तहत पहले तीन घंटों में कुल 1800 वोटों में से 529 वोटें पड़ चुके थे। मतदान समाप्त होते होते कुल 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 8 साल के बाद हो रहे चुनाव में टंडन ग्रुप से प्रधान पद के लिए अमृत महाजन अम्बा और वर्मा ग्रुप से अरुण वर्मा चुनावी मैदान में हैं दोनों गुटों से सात-सात पदाधिकारी व 12-12 कार्यकारिणी सदस्य मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी