ई फार्मेसी के खिलाफ केमिस्टों की हड़ताल 28 को

अमृतसर ई फार्मेसी के खिलाफ देशभर के केमिस्ट 28 सितंबर को अपनी दुकानें बंद कर सरकार को जगाने की कोशिश करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:40 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:40 AM (IST)
ई फार्मेसी के खिलाफ केमिस्टों की हड़ताल 28 को
ई फार्मेसी के खिलाफ केमिस्टों की हड़ताल 28 को

संवाद सहयोगी, अमृतसर

ई फार्मेसी के खिलाफ देशभर के केमिस्ट 28 सितंबर को अपनी दुकानें बंद कर सरकार को जगाने की कोशिश करेंगे। इससे पहले 20 से 27 सितंबर तक समूह केमिस्ट काले बिल्ले लगा कर रोष व्यक्त करेंगे। यह जानकारी पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सु¨रदर दुग्गल ने वीरवार को दी।

उन्होंने कहा कि एआइओसीडी के आह्वान पर देशभर के केमिस्टों सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने की रणनीति बनाई है। सरकार ने बड़े घरानों को फायदा देने के लिए ऑनलाइन ई फार्मेसी को शुरू कर दिया है। इससे लोग आसानी से प्रतिबंधित दवाईयां भी उपलब्ध करवा लेंगे, जो कि नशे को बढ़ावा देंगी। दुग्गल ने कहाकि 28 अगस्त को स्वास्थ्य व कल्याण मंत्रालय ने ड्रग व कॉस्मेटिक एक्ट 1945 में संशोधन करके ई फार्मेसी का प्रस्ताव पारित कर दिया है जो घातक साबित होगा। इस अवसर पर अमृतसर केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान राजेश सोई, अनूप बिट्टा, पंकज खन्ना, राजीव कपूर, संजीव भाटिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी