पेट्रोल पंप के सुरक्षा कर्मी की पगड़ी उतारी, केस

अमृतसर सिविल लाइन थाने की पुलिस ने पेट्रोल पंप के सुरक्षा कर्मी की पगड़ी उतारने और उसके बाल नोचने के आरोप में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 07:46 PM (IST)
पेट्रोल पंप के सुरक्षा कर्मी की पगड़ी उतारी, केस
पेट्रोल पंप के सुरक्षा कर्मी की पगड़ी उतारी, केस

जागरण संवाददाता, अमृतसर

सिविल लाइन थाने की पुलिस ने पेट्रोल पंप के सुरक्षा कर्मी की पगड़ी उतारने और उसके बाल नोचने के आरोप में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एएसआइ चंद्र मोहन ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जगजीत ¨सह ने सिविल लाइन थाने की पुलिस को बताया कि वह पिछले चार साल से पेट्रोल पंप पर काम रहा है। रविवार की दोपहर एक कार में सवार दो युवक उनके पास पहुंचे। दोनों आरोपितों ने अपनी कार रास्ते के बीचो बीच पार्क कर दी। इससे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानी होनी लगी। जगजीत ¨सह ने बताया कि उन्होंने आरोपितों को अपनी कार साइड पर लगाने की बात कही तो वह भड़क उठे। जब पंप पर मौजूद अन्य लोगों ने कार सवारों को समझाने का प्रयास किया तो वह गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए। लगभग 15 मिनट बाद दोनों आरोपित दोबारा वहां पहुंचे और मारपीट कर उनकी पगड़ी उतारकर गिरा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने जब बचाव का प्रयास किया तो एक युवक ने उनके बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया। जब लोगों ने घटनास्थल पर एकत्र होना शुरू किया तो आरोपित कार लेकर फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी