सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही के कारण निरंकारी डेरे पर हुआ हमला : सेठ

अमृतसर शिवसेना समाजवादी के राष्ट्रीय उपप्रमुख अजय सेठ ने कहा कि अदलीवाल में निरंकारी डेरे पर हुआ आतंकी हमला सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही का परिणाम है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 12:32 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 12:32 AM (IST)
सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही के  कारण निरंकारी डेरे पर हुआ हमला : सेठ
सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही के कारण निरंकारी डेरे पर हुआ हमला : सेठ

संवाद सहयोगी, अमृतसर

शिवसेना समाजवादी के राष्ट्रीय उपप्रमुख अजय सेठ ने कहा कि अदलीवाल में निरंकारी डेरे पर हुआ आतंकी हमला सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही का परिणाम है। यह हमला ¨नदनीय है। आतंकियों ने कायरता पूर्ण हरकत की है। अजय सेठ ने कहा कि शिवसेना समाजवादी ने पहले भी यह मांग की थी कि पंजाब में रिफ्रेंडम- 2020 का प्रचार करने वालों पर सख्त

नजर रखी जाए और सिख फार जस्टिस नाम के संगठन पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाए।

वहीं संगठन ने यह भी मांग उठाई थी कि राज्य के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कश्मीरी विद्यार्थियों की पुलिस इंक्वायरी करवाई जाए। परंतु पंजाब पुलिस के डीजीपी ने इस जांच को करवाने से इंकार कर दिया था। इस बैठक में इस दौरान उनके साथ बिक्रम दत्ता, पूजा शुक्ला, तिलक राज, आनंद मल्होत्रा, पवन खोसला, रोहित त्रिपाठी, हरप्रीत ¨सह गिल, लव कुश, द¨वदर खोसला, रजोता पाल, पार्थ शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी