16 कलाकारों ने ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन में जीती नकदी व मैडल

अमृतसर : केटी कला केंद्र में जोधपुर के 27 आर्ट प्वाइंट ग्रुप द्वारा एक नेशनल लेवल ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 09:09 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 09:09 PM (IST)
16 कलाकारों ने ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन में जीती नकदी व मैडल
16 कलाकारों ने ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन में जीती नकदी व मैडल

जागरण संवाददाता, अमृतसर

केटी कला केंद्र में जोधपुर के 27 आर्ट प्वाइंट ग्रुप द्वारा एक नेशनल लेवल ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। कंपटीशन के लिए ऑनलाइन कलाकृतियां मंगवाई गई थी, जोकि लगभग 400 से भी ज्यादा कलाकारों ने भेजी हैं। एग्जीबिशन का शुभांरभ खालसा कॉलेज आफ एजुकेशन से ¨प्रसिपल डॉ. हरप्रीत कौर ने किया। एग्जीबिशन के पहले राउंड की जजमेंट विजय विश्वास व दूसरे राउंड की जजमेंट जसपाल ¨सह ने की, जिसमें कलाकारों को पहला इनाम 25 हजार, दूसरा इनाम 5 हजार व तीसरा इनाम 1 हजार रुपए के साथ-साथ गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मैडल देकर सम्मानित किया गया। केटी कला केंद्र के डायरेक्टर बृजेश जॉली ने बताया कि एग्जीबिशन में बंगाल, बिहार, उड़ीसा, असम, तमिलनाडु, हैदराबाद केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों के कलाकारों के आर्ट वर्क प्रदर्शित किए हैं। एग्जीबिशन में डिस्प्ले हुई पें¨टग्स को देख कर डॉ. बलदेव गंभीर ने कहा कि कभी कभी ही अमृतसर में इतना अच्छा आर्ट वर्क देखने को मिलता है। केटी कला केंद्र के सचिव राजेश रैना ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया व वंशिका जॉली ने मुख्यातिथि डॉ. हरप्रीत कौर के जीवन और उनकी उपलब्धियों संबंधी जानकारी मुहैया करवाई। इस मौके पर अनिल दत्ता, राजेश रैणा, इंदु सुधीर, टीकम खंडप्पा, डॉ. ललित गोपाल पराशर, दीपक बब्बर, माला चावला, दानिश, वंशिका, अंजू जॉली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी