चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित 20 अध्यापकों को शोकॉज नोटिस

अमृतसर जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले अध्यापकों पर गाज गिरी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 05:41 PM (IST)
चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित 20 अध्यापकों को शोकॉज नोटिस
चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित 20 अध्यापकों को शोकॉज नोटिस

संवाद सहयोगी, अमृतसर

जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले अध्यापकों पर गाज गिरी है। जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी कमलदीप ¨सह संघा ने चुनावी ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले 20 अध्यापकों को शोकॉज नोटिस जारी किया है। इन अध्यापकों में सरकारी इन सर्विस ट्रे¨नग सेंटर राम बाग के छह लेक्चरर व सीनियर लेक्चरर भी शामिल हैं।

गौर हो कि जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव की रिहर्सल आठ सितंबर को थी। इसमें शिक्षा विभाग के बीस अध्यापक गैर हाजिर रहे थे। जिन अध्यापकों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है, उनमें सरकारी मिडिल स्कूल कोटली ढोले शाह की अध्यापिका जसजीत कौर, सरकारी मिडिल स्कूल कृष्णा नगर की एसएस मिस्ट्रेस सीमा मदान, सरकारी मिडिल स्कूल कृष्णा नगर की रणदीप कौर, सरकारी मिडिल स्कूल लिदड़ के बलदेव ¨सह, सरकारी मिडिल स्कूल लोहारका खुर्द के ऊधम ¨सह, सरकारी मिडिल स्कूल मलिकपुर के बलराज ¨सह, सरकारी मिडिल स्कूल मरड़ी कला की प्रियंका, सरकारी मिडिल महसमपुरा के सतनाम ¨सह, सरकारी मिडिल स्कूल मेहता चौक की सुषमा, सरकारी मिडिल स्कूल मॉडल टाउन की किरण हांडा, सरकारी मिडिल स्कूल बहराम की मंजीत कौर, सरकारी मिडिल स्कूल नबीपुर की सर्वजीत कौर, सरकारी मिडिल स्कूल नंगली कलां की बलजीत कौर, सरकारी मिडिल स्कूल नत्थूपुरा की सीमा रानी, गवर्नमेंट इन सर्विस ट्रे¨नग सेंटर राम बाग के लेक्चरार राकेश कुमार, मंदीप चौधरी, ज¨तदर कौर, मलका रानी, स्वराज कौर, मनमीत कौर है।

नोटिस में कहा गया कि गैर हाजिर रहने वाले अध्यापक निजी रूप से उपस्थित होकर गैर हाजिरी का कारण बताएं। अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी