सेंट फ्रांसिस स्कूल की अमानत व मनसिमरन ने पाए 97 फीसद अंक

सीआइएससीई द्वारा घोषित दसवीं-बारहवीं के परिणाम में सेंट फ्रांसिस स्कूल के विद्यार्थी अमानत व मनसिमरन कौर ने 97 फीसद हरकंवरनूर व शहनाज कौर ने 96.2 फीसद अंक हासिल किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:11 PM (IST)
सेंट फ्रांसिस स्कूल की अमानत व मनसिमरन ने पाए 97 फीसद अंक
सेंट फ्रांसिस स्कूल की अमानत व मनसिमरन ने पाए 97 फीसद अंक

जागरण संवाददाता, अमृतसर : सीआइएससीई द्वारा घोषित दसवीं-बारहवीं के परिणाम में सेंट फ्रांसिस स्कूल के विद्यार्थी अमानत व मनसिमरन कौर ने 97 फीसद, हरकंवरनूर व शहनाज कौर ने 96.2 फीसद अंक हासिल किए हैं। जबकि दमनप्रीत कौर ने 96 फीसद अंक लेकर स्कूल के साथ-साथ अपने मां-बाप का नाम चमकाया है। स्कूल की प्रिसिपल सिस्टर प्रिया ने बताया कि स्कूल से 156 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। इसमें 43 विद्यार्थियों ने 90 फीसद और 64 विद्यार्थियों ने 80 फीसद अंक हासिल किए हैं। हरनूर कौर सिद्धू ने 96.2, ध्रुव शर्मा ने 95, वान्या संधू व विजिष्ठा शर्मा ने 95.2, कशिश शर्मा ने 95.8, गुरलीन कौर 95.6, ताजप्रीत सिंह ने 95.6, अरुण गैरी ने 95.4, मोहन ने 95.4, हरमनप्रीत कौर ने 95, शरनदीप व हरमनजोत ने 94.8, नवनूर सिंह ने 94.6, शहनाज कौर गिल ने 92.2 फीसद अंक हासिल किए हैं।

एलेग्जैंड्रा स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

एलेग्जैंड्रा स्कूल का भी परिणाम शत प्रतिशत रहा है, जिसमें दसवीं कक्षा की बात करें, तो उसमें स्कूल की 96.2 फीसद प्रतिशतता रही है और पहले स्थान पर आए 117 विद्यार्थी रहे हैं। जबकि 27 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल की प्रिसिपल सुमन जे एंजल्स के मुताबिक बारहवीं कक्षा का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है, जिसमें छह विद्यार्थियों ने 90 फीसद अंक प्राप्त करके नाम रोशन किया है। जबकि स्कूल के 129 विद्यार्थियों ने पहला स्थान हासिल किया है।

chat bot
आपका साथी