बारह में से पांच स्टैंड ठेकेदारों को मिले

कई दिनों से पार्किंग स्टैंडों को लेकर चल रही खींचातानी के बीच पांच पार्किंग स्टैंडों की अलाटमेंट कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:08 PM (IST)
बारह में से पांच स्टैंड ठेकेदारों को मिले
बारह में से पांच स्टैंड ठेकेदारों को मिले

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कई दिनों से पार्किंग स्टैंडों को लेकर चल रही खींचातानी के बीच आखिरकार शुक्रवार को पांच स्टैंडों की अलाटमेंट कर दी गई। निगम के नियमों के मुताबिक बोलीदाताओं ने कुल रकम का 50 प्रतिशत जमा करवा दिया है। जिसके बाद उन्हें कानूनन अलाटमेंट कर दी गई। निगम की ओर से कुल 12 पार्किंग स्टैंडों की ई-टेंडरिंग करवाई गई थी, इसमें से केवल पांच के लिए टेंडर प्राप्त हुए थे। जबकि सात अन्य स्टैंडों के लिए अब दोबारा से ई-टेडरिग करवाई जाएगी। अलाट किए गए इन स्टैंड में फायर ब्रिगेड चौंक से लेकर अमनदीप अस्पताल, होटल मयूर से केयरवेल अस्पताल तक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट, गुरु नानक भवन, मछली मंडी और कैरों मार्केट शामिल है। ये पांचों स्टैंड क्रमश- जसविदर सिंह, विपिन कुमार, आर्दश कुमार, टैनी इलेक्ट्रिक कंपनी और किशन किशोर को अलाट किए गए हैं। इसके अलावा आरटीओ दफ्तर के बाहर, रानी का बाग, सरूप रानी कालेज से कैंट चौक, कचहरी चौक, नगर निगम रणजीत एवेन्यू, हाल गेट पुरानी सब्जी मंडी, टेलीफोन एक्सचेंज, सेलिब्रेशन माल लिंक रोड, कोर्ट रोड ब्रिज साइड, टैंक साइड की ई-आक्शन होनी अभी बाकी है। नाजायज कब्जों खिलाफ भी की गई कार्रवाई

वहीं एस्टेट विभाग की ओर से गुरु रामदास अस्पताल के बाहर एंगल आदि बनाकर सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को भी हटाया गया। डिच की मदद से पक्का कब्जा तोड़ दिया गया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोबारा से कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एस्टेट अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि दुकानदारों की ओर से दुकानों के बाहर बोर्ड लगाकर, सामान रखकर फुटपाथ को कवर कर दिया जाता है। जिससे पैदल चलने वालों के लिए जगह नहीं बचती है। इसी तरह रेहड़ी-फड़ी वाले भी सड़क के बीचो-बीच लगा देते है। उन्होंने अपील कर कहा कि फुटपाथ, सरकारी जमीन या दुकानों के बाहर सामान बढ़ा कर न लगाया जाए। इससे आम लोगों को परेशानी होती है।

chat bot
आपका साथी