ड्रोन से हथियार ठिकाने लगाने वाले आकाशदीप की जेल में भिड़ंत

पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप ठिकाने लगाने वाले कुख्यात आतंकी आकाशदीप सिंह की वीरवार रात अन्य कैदियों के साथ भिड़ंत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:24 PM (IST)
ड्रोन से हथियार ठिकाने लगाने वाले आकाशदीप की जेल में भिड़ंत
ड्रोन से हथियार ठिकाने लगाने वाले आकाशदीप की जेल में भिड़ंत

जागरण संवाददाता अमृतसर: पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप ठिकाने लगाने वाले कुख्यात आतंकी आकाशदीप सिंह की वीरवार रात अन्य कैदियों के साथ भिड़ंत हो गई। झगड़े में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जेल कर्मियों ने समय रहते मौके पर पहुंच कर झगड़ा छुड़ा दिया और कैदियों को अलग-अलग बैरकों में भेज दिया। उधर, पुलिस ने बताया कि दो मामले दर्ज करते हुए नौ आरोपितों को नामजद किया है।

जेल प्रशासन के मुताबिक आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश ने अपने साथी सुखविदर सिंह के साथ मिलकर जेल में मारपीट के मामले में बंद धनीपुर गांव निवासी शरीफ मोहम्मद सीमा और तरनतारन निवासी याकूब अली पर हमला कर दिया था। उक्त विवाद खाना खाते समय हुआ। शोर मचते ही जेल गार्द के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए। अन्य मामले में पुलिस ने बुर्ज फूला गांव निवासी बलबीर सिंह, छेहरटा निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मू, बाबा दर्शन सिंह निवासी अभीराज, नेश्टा गांव निवासी गुरलाल सिंह उर्फ गिल और दिलप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक उक्त पांचों आरोपितों ने जेल में बंद अशोक कुमार नाम के कैदी पर हमला कर उसे मामूली रूप से जख्मी कर दिया। जेल में बंद कैदियों से मिले दो मोबाइल

जागरण संवाददाता, अमृतसर: फताहपुर जेल में बंद दो कैदियों से जेल गार्द ने वीरवार रात दो मोबाइल बरामद किए हैं। गेट हकीमां पुलिस ने सुल्तानविड रोड निवासी विशाल दत्त उर्फ आंडा और मजीठा रोड निवासी रोहित जोशी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपित मारपीट के मामलों में जेल में बंद हैं।

chat bot
आपका साथी