शिअद-बसपा वर्करों ने हाल गेट के बाहर प्रदर्शन कर दिया धरना

शिरोमणि अकाली दल व बसपा वर्करों ने शुक्रवार को हाल गेट के बाहर शिअद नेता जगजीत सिंह जग्गा के बेटे को गोलियां मारने की कोशिश करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:16 PM (IST)
शिअद-बसपा वर्करों ने हाल गेट के बाहर प्रदर्शन कर दिया धरना
शिअद-बसपा वर्करों ने हाल गेट के बाहर प्रदर्शन कर दिया धरना

जागरण संवाददाता , अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल व बसपा वर्करों ने शुक्रवार को हाल गेट के बाहर शिअद नेता जगजीत सिंह जग्गा के बेटे को गोलियां मारने की कोशिश करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पार्टी के अमृतसर साउथ विधान सभा के प्रभारी तलबीर सिंह गिल, जिला अध्यक्ष गुरप्रताप सिंह टिक्का व बसपा के जिला अध्यक्ष तरसेम सिहं भोला ने किया। तलबीर सिह गिल ने कहा अगर पार्टी के नेता आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार न किया तो पार्टी की ओर से अमृतसर पुलिस कमिश्नर के कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया जाएगा। धरना सुबह साढ़े दस बजे से लेकर बाद दोपहर 12 बजे तक चला।

अकाली नेता तलबीर सिंह गिल, गुरप्रताप सिंह टिक्का, गुरप्रीत सिंह रंधावा, डा दलबीर सिंह और तरसेम भोला ने कहा कि अकाली दल और बसपा अपने वर्करों के साथ किसी भी तरह की धक्काशाही सहन नही करेगी। पार्टी की ओर से जगजीत सिंह बेटे के पर जानलेवा हमला करने की कोशिश करने वालों उचित कार्रवाई नहीं की जा रही। थाना सुल्तानविड के प्रभारी कथित रूप से आरोपियों को बचा रहे हैं। इस दौरान पार्टी नेता एसजीपीसी सदस्य हरजाप सिंह, अवतार सिंह ट्रकांवाला, जसपाल सिंह शैंटू, इंद्रजीत सिंह पंढोरी, सुरिइंद्र सिह सुल्तानविड, रवेल सिंह भूल्लर, दिलबाग सिंह, दलजीत सिंह चाहल, सुरजीत सिंह कंडा,दिलबाग सिंह, मनप्रीत चाहल, गुरमेज सिंह बब्बी, मुख्तार सिंह खालसा, सुरजीत सिंह कंडा, नवजीत सिंह लक्की, डा गुरिदर सिंह, साहिब सिंह, बाबा सर्बजीत सिंह , बलविदर सिंह राजोके, सुखदेव सिहं आष्ट, ध्यान सिंह पहलवान, तरसेम सिहं चंगियाड़ा, किरणप्रीत सिंह मोनू, कंवलजीत सिंह गुरवाली, बीबी रणजीत कौर, जतिदर कौर, कुलदीप कौर, सरब भुल्लर मुख्तार सिंह आदि भी मौजूद थे। गंदगी फैलाने पर प्रदर्शनकारियों को कोसते रहे लोग

करीब अढ़ाई घंटे तक धरना देकर बैठने वाले अकाली-बसपा वर्करों ने धरना स्थल पर डिस्पोजल गिलास की भरमार लगा दी। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। दुकानदार तथा लोग इनको कोसते दिखे। कानून के अनुसार कार्रवाई की गई, अकाली नेता गलत धाराएं लगाने का डाल रहे दबाव : थाना प्रभारी

थाना सुल्तानविंड के प्रभारी परनीत सिंह ने कहा कि अकाली वर्करों की ओर से दी गई शिकायत पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जा चुकी है। परंतु अकाली दल राजनीतिक दबाव के तहत गलत रिपोर्ट में गलत धाराएं दर्ज करवाना चाहता है। अकाली दल के नेता जिस व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं उस व्यक्ति का रिकार्ड पहले ही क्रिमनल है।

chat bot
आपका साथी