सेना में छोटे टैंक चलाएंगे अमृतसर के अजय राज करन सिंह मल्होत्रा

इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून पासिगआउट परेड में मजीठा रोड ग्रीन फील्ड के रहने वाले अजय राज करन सिंह मल्होत्रा और नंगली बाबा बकाला के रहने वाले राजदीप सिंह ने पासआउट करते हुए लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:00 AM (IST)
सेना में छोटे टैंक चलाएंगे अमृतसर के अजय राज करन सिंह मल्होत्रा
सेना में छोटे टैंक चलाएंगे अमृतसर के अजय राज करन सिंह मल्होत्रा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून पासिगआउट परेड में मजीठा रोड ग्रीन फील्ड के रहने वाले अजय राज करन सिंह मल्होत्रा और नंगली बाबा बकाला के रहने वाले राजदीप सिंह ने पासआउट करते हुए लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन मिला है। अजय राज करन सिंह मल्होत्रा मैकेनिज्म फैंट्री और राजदीप सिंह आर्टी में पासआउट हुए हैं। अजय राज करन सिंह आर्मी में छोटे टैंक चलाएंगे। वह जल्द ही अपना यह विग ज्वाइन करेंगे। अभी पासआउट होने के बाद वह देहरादून से अपने परिवार से मिलने के लिए अमृतसर आ रहे हैं। जुलाई में उनकी छुट्टियां खत्म हो जाएंगी तो उसके बाद वह अपने विग को ज्वाइन कर लेंगे। फोन पर अजय राज करन सिंह मल्होत्रा ने कहा कि उनके दादा आर्मी में थे और उनसे प्रेरणा लेकर ही वह आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। उनका कहना है कि इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में वह पिछले साल आए थे। इससे पहले तीन साल 2017 से 2020 तक नेशनल डिफेंस एकेडमी में रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एकेडमी ज्वाइन की थी। एकेडमी ज्वाइन करने के बाद आर्मी में दिन-रात एक करने के बाद उन्हें यह मुकाम मिला है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार वाले बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि उनके पिता अकाउंटेंट हैं और उन्होंने हमेशा उनका साथ दिया है। गौरतलब है कि यह जिले के लोगों के लिए सम्मान की बात है कि उनके शहर से दो युवा अब देश की सेवा में अग्रणी योगदान देंगे। वह दूसरे युवाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनेंगे।

chat bot
आपका साथी