अमृतसर से नांदेड़ और रोम के लिए एयर इंडिया की नंवबर से बुकिंग बंद

एयर इंडिया ने नवंबर से दो सीधी उड़ानों की बुकिंग फिलहाल बंद कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:56 PM (IST)
अमृतसर से नांदेड़ और रोम के लिए एयर इंडिया की नंवबर से बुकिंग बंद
अमृतसर से नांदेड़ और रोम के लिए एयर इंडिया की नंवबर से बुकिंग बंद

जासं, अमृतसर: श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की दो उड़ानों के लिए नवंबर से बुकिंग बंद कर दी गई है। इनमें अमृतसर से श्री हुजूर साहिब, नांदेड़ और इटली के एतिहासक शहर रोम के लिए ये सीधी उड़ानें हैं। नवंबर में इन दोनों सीधी उड़ान की बुकिग एयरलाइंस व ट्रैवल एजेंसियों की वेबसाइट पर अब उपलब्ध नहीं है।

भारत सरकार द्वारा एयर इंडिया को टाटा सन्ज लिमिटेड के हवाले किया जा रहा है। हालांकि संभावना है कि टाटा इन दोनों उड़ानों को नए सिरे से रीशेड्यूल करके चलाए। अमृतसर एयरपोर्ट से सप्ताह में एक दिन दिल्ली-अमृतसर-रोम की उड़ान की बुकिग अब 30 अक्टूबर के बाद वेबसाइट पर नजर नहीं आ रही। वहीं मंगलवार, वीरवार और शनिवार को नांदेड़ साहिब तक विमान सेवा चलाई जाती है। इसकी भी बुकिंग नवंबर से हटा दी गई है। यह दिल्ली से सुबह अमृतसर के लिए उड़ान भरती है और फिर अमृतसर से सुबह 6.50 बजे नांदेड़ साहिब के लिए रवाना होती है। इससे अमृतसर—नांदेड़ के मध्य यात्रा सिर्फ ढाई घंटे में पूरी होती है। ऐसे में इस उड़ान के रद होने से श्रद्धालुओं को परेशानी होगी। पिछले तीन सालों से चल रही इस उड़ान सेवा का लाभ भारी संख्या में लोग लेते हैं। श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सलाहकार कमेटी के सदस्य योगेश कामरा ने कहा कि एयर इंडिया द्वारा 70 फीसद यात्रियों के बाजवूद इस सेवा को बंद किया गया है। हालांकि अमृतसर से रोम और मिलान के लिए पिछले साल से स्पाइसजेट, इंडिगो व अब इटली की न्यूज एयर द्वारा उड़ान सेवा चलाई जा रही है। यह मामला सांसद गुरजीत सिंह औजला के ध्यान में लाया गया है। इसके अलावा शहरी उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्या सिधिया व एयर इंडिया के सीएमडी को भी इस फैसले संबंधी पुनर्विचार करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी