बीज स्टोरों की चेकिंग के लिए कृषि विभाग ने बनाई टीमें, छापामारी जारी

धान बीज घोटाले को लेकर राजनीतिक विवाद के बाद जिला कृषि विभाग मुस्तैद हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 07:13 PM (IST)
बीज स्टोरों की चेकिंग के लिए कृषि विभाग ने बनाई टीमें, छापामारी जारी
बीज स्टोरों की चेकिंग के लिए कृषि विभाग ने बनाई टीमें, छापामारी जारी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : धान बीज घोटाले को लेकर राजनीतिक विवाद के बाद जिला कृषि विभाग मुस्तैद हो गया है। बीज स्टोरों की चेकिंग के लिए राज्य सरकार के आदेशों पर विभाग ने कृषि विकास अधिकारियों के नेतृत्व में पांच अलग-अलग टीमें गठित की हैं, जो स्टोरों और गोदामों की चेकिंग कर रही हैं। अभी तक जिले में विभाग की टीमों को कोई भी विवादास्पद बीज नहीं मिला है। इस बारे में रिपोर्ट विभाग ने मंत्रालय और पंजाब सरकार को भेज दी है। जिला मुख्य कृषि अधिकारी डॉ गुरदियाल सिंह ने बताया कि अभी तक एक दर्जन के करीब स्थानों, दुकानों और गोदामों की चेकिंग की गई है। अमृतसर में कहीं संदिग्ध बीज नहीं मिले हैं। फिर भी चेकिंग का अभियान लगातार जारी है।

बीज एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दर्ज करवाएं जाएं मामले: डॉ ऐरी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कृषि विभाग के डायरेक्टर डॉ स्वतंत्र कुमार ने हिदायत दी है कि बीज एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करवाएं जाएंगे, ताकि कोई भी बीज डीलर किसी भी किसान के साथ धोखा धडी न कर सके। वहीं जो भी डीलर निर्धारित मापदंडों पर न उतरने वाले कीटनाशक, खादें और बीज बेचता पाया जाता है, उसके खिलाफ बीज एक्ट1966, बीज कंट्रोल आदेश 1983 के तहरत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डॉ ऐरी ने जिले के कृषि अधिकारियों के साथ बैठक करके इस संबंधी सख्त हिदायतें कृषि भाग अधिकारियों को दी है। इस दौरान उनके साथ जिला मुख्य कृषि अधिकारी डा गुरदियाल सिंह बल , डा मस्तिद्र सिंह , डा परजीत सिंह औलख , सुखमिदर सिंह , आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी