मुलाजिमों ने मांगों को लेकर की रोष रैली

गुरु नानक देव अस्पताल मुलाजिमों की ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ गेट रैली की गई। यूनियन ने मांग की कि 184 के करीब रेगुलर दर्जा चार कर्मियों को अभी तक तनख्वाह नहीं मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:00 PM (IST)
मुलाजिमों ने मांगों को लेकर की रोष रैली
मुलाजिमों ने मांगों को लेकर की रोष रैली

संवाद सहयोगी, अमृतसर : गुरु नानक देव अस्पताल मुलाजिमों की ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ गेट रैली की गई। यूनियन ने मांग की कि 184 के करीब रेगुलर दर्जा चार कर्मियों को अभी तक तनख्वाह नहीं मिली है। इस संबंध में यूनियन ने तीन बार मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. केडी सिंह व एक बार प्रिसिपल मेडिकल कालेज से मुलाकात की पर उनकी सुनवाई नहंी हुई।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक कर्मचारियों के तनख्वाह मसले का निपटारा न हुआ तो मजबूरन मुलाजिमों को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों पर होगी। मुलाजिमों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। इस अवसर पर नरिदर सिंह, प्रेम चंद, सुनील कुमार, सागर भंगू, रजनी, अमरजीत कौर, राजेश, राजेश कुमार, मंदीप सिंह, विक्की आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी