तीन माह बाद खुला किला गोबिद गढ़, पर्यटकों ने किया इंज्वाय

तीन महीने तक बंद रहने के बाद शुक्रवार को फिर से किला गोबिद गढ़ आम लोगों व टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:20 PM (IST)
तीन माह बाद खुला किला गोबिद गढ़, पर्यटकों ने किया इंज्वाय
तीन माह बाद खुला किला गोबिद गढ़, पर्यटकों ने किया इंज्वाय

जागरण संवाददाता, अमृतसर

करीब तीन महीने तक बंद रहने के बाद शुक्रवार को फिर से किला गोबिद गढ़ आम लोगों व टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया। पहले दिन कई लोगों ने किले में पहुंच कर मस्ती की और किले के इतिहास के बारे जानकारी हासिल की। युवा पीढ़ी अलग-अलग जगहों पर बनाए गए बुतों व अन्य खूबसूरत जगहों पर सेल्फियां लेते हुए दिखाई दिए। कोरोना की दूसरी लहर आने पर जब राज्य सरकार की ओर से मिनी लाकडाउन की घोषणा की गई तो उसी समय सभी म्यूजियम व टूरिस्ट स्थल भी बंद करने के आदेश जारी हो गए थे। जिस तहत किला गोबिद गढ़ भी मार्च से बंद पड़ा हुआ था। हालांकि पहले उम्मीद थी कि किला 10 मई तक खुल जाएगा। मगर लाकडाउन का समय बढ़ने के कारण किले को भी बंद रखने के आदेश जारी थे। अब सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद इसे खोल दिया गया। ताकि स्थानीय लोग व बाहर से आने वाले टूरिस्ट यहां पर आकर घूम सकें।

पहले दिन 40 से 50 लोग पहुंचे

किला खुलने के बारे में फिलहाल ज्यादातर लोगों को जानकारी न होने के कारण ज्यादा लोग नहीं पहुंच पाए। इसके अलावा अभी बाहर से टूरिस्ट भी कम ही आ रहे हैं। आम दिनों में किले में आने वाले लोगों की संख्या 800 से 1000 तक रहती थी। जोकि शुक्रवार को 40 से 50 ही रही। किला प्रबंधकों का मानना है कि जैसे ही टूरिस्टो का आगमन शुरू हो जाएगा तो पहले की ही तरह भीड़ बढ़नी शुरू हो जाएगी। गौर हो कि स्कूलों में छुट्टियां पढ़ने के कारण अब लोग पर्यटन स्थलों पर आना शुरू हो गए हैं। वहीं किले में आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार की हिदायतों का भी लगातार पालन किया गया।

chat bot
आपका साथी