निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

सर्कुलर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 08:25 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 08:25 PM (IST)
निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता, अमृतसर: सर्कुलर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजनों का आरोप है कि नर्स ने मरीज को इंजेक्शन लगाया और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। गुस्साए स्वजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों को शांत करवाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बाबा दीप सिंह कालोनी फतेहगढ़ चूड़ियां निवासी साठ वर्षीय महिला राज कौर अस्पताल में उपचाराधीन थे। स्वजनों के अनुसार नर्स ने राज कौर को इंजेक्शन लगाया था। इंजेक्शन लगा रही नर्स साथ ही मोबाइल पर बात भी कर रही थी। परिवार ने उसे मोबाइल बंद करने को कहा, पर वह नहीं मानी। इंजेक्शन लगने के बाद मरीज का शरीर नीला पड़ने लगा। ऐसे में स्टाफ ने उसे तुरंत आइसीयू में शिफ्ट किया। कुछ देर बाद ही राज कौर की मौत हो गई। मामले में थाना मजीठा रोड पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि स्वजनों के आरोप गलत हैं। मरीज को बचाने की हर संभव कोशिश की गई थी।

chat bot
आपका साथी