बंगाल में भारत विभाजन के जैसे हालात : चुघ

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि बंगाल में 1947 के भारत विभाजन के दंश का स्मरण हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:09 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:09 PM (IST)
बंगाल में भारत विभाजन के जैसे हालात : चुघ
बंगाल में भारत विभाजन के जैसे हालात : चुघ

जागरण संवाददाता, अमृतसर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि बंगाल में बिखरे हिन्दुओं के खून, धू-धू कर जलते उनके घर, दिनदहाड़े सरेआम हो रहे मां बहनों के बलात्कार को देखकर 1947 के भारत विभाजन के दंश का स्मरण हो रहा है। ऐसा लगता है कि बंगाल में पुन: वे दिन वापस आ गए हैं जब पूरी की पूरी धरती खून से लथ-पथ हो गई थी और हिन्दुओं को चारा की तरह निशाना बनाया गया था। उन्होंने बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए दौरे पर आए केन्द्रीय मंत्री वी मुरलीधरन पर हुए जानलेवा हमले की घोर निदा की। उन्होंने कहा कि अपना राजनीतिक ग्राफ ऊंचा करने के उद्देश्य से राज्य में भाजपा समर्थकों को जान से मारने एवं हिसक घटनाओं को अंजाम देने वाले शिकारी हत्यारे खुलेआम मौके की तलाश में गली-गली घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कई भाजपा एवं हिन्दू परिवारों की युवतियों और महिलाओं पर घातक शारीरिक हमला तथा बलात्कार किया गया है। शर्मनाक बात यह है कि पुलिस किसी भी प्रकार की प्रतिरोधक कार्रवाई करने में बुरी तरह से विफल है। उन्होनें ने कहा की कई इलाकों में टीएमसी के गुण्डों, तथाकथित कार्यकर्ताओं के ऐसे अत्याचार से तंग आकर वहां की जनता पलायन को मजबूर हो गई है। सोनार बांग्ला का दंभ भरने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रशासन, पुलिस, कानून सभी अपनी-अपनी आंखों पर पट्टी बांधे हुए इन घटनाओं को मूक समर्थन दे रही हैं। उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम को भी टीएमसी के गुंडों ने नहीं बख्शा तो भला बंगाल की सड़कों पर आम आदमी की किस्मत का क्या होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में चारों ओर पसरी भयानक तबाही और फैले खून की भयावह तस्वीर भारतीय लोकतंत्र के लिए घोरशर्म की बात है।

chat bot
आपका साथी