गुडविल लंच में महिला वकील भी साथ, बच्चों ने बनाए ग्रीटिंग कार्ड

कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ाने के मकसद से दैनिक जागरण ने सलाम जिंदगी मुहिम के तहत गुडविल लंच पहल शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 03:00 AM (IST)
गुडविल लंच में महिला वकील भी साथ, बच्चों ने बनाए ग्रीटिंग कार्ड
गुडविल लंच में महिला वकील भी साथ, बच्चों ने बनाए ग्रीटिंग कार्ड

जासं, अमृतसर: कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ाने के मकसद से दैनिक जागरण ने सलाम जिंदगी मुहिम के तहत गुडविल लंच पहल शुरू की है। इसके तहत शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी इसमें अपनी भागीदारी दिखाने के लिए उत्साह के साथ ग्रीटिग्स कार्ड बनाने में जुट गए हैं। वहीं महिला वकीलों ने भी दैनिक जागरण की इस योजना को सराहा है। महिला वकील ने भी इसमें योगदान देने की हामी भरी

दैनिक जागरण की गुडविल लंच की पहल अस्पताल में दाखिल, घरों में क्वारंटाइन मरीजों और कोरोना योद्धाओं के लिए वरदान साबित होगी। इससे उनको नई ऊर्जा मिलेगी। वे जल्द रिकवर होंगे और कोरोना वारियर्स का सम्मान भी बढे़गा। - नवजोत कौर चब्बा, वकील कोरोना संक्रमितों और उनके परिवार के लिए घर का भोजन तैयार करके उन तक पहुंचाना काफी बड़ा अभियान है। दैनिक जागरण ने यह अभियान चलाकर समाज में एक अमिट शाप छोड़ी है। मै दिल से उनके साथ हूं। - नवनीत कौर, वकील देश और समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए दैनिक जागरण पिछले कई सालों से काम कर रहा है। यही मानव सेवा है। लोगों को चाहिए कि वह इस अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ जंग जीतें। -आस्था महाजन, वकील दैनिक जागरण की गुडविल लंच पहल समाज के लोगों की जरूरत है। इस मुश्किल घड़ी में सभी को एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आकर इंसानियत धर्म निभाना चाहिए। - रमन चौधरी, वकील मुश्किल घड़ी में इंसान ही इंसान के काम आता है। दैनिक जागरण ने साबित कर दिया है कि वह हमेशा ही इंसानियत का संदेश ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर काम भी करता है। वह भी इस मुहिम में साथ देंगीं। -रजनी जोशी, वकील कोरोना संक्रमितों और कोरोना वारियर्स को ग्रीटिग्स भेजना बहुत सराहनीय काम है। इससे दोनों का धैर्य बढ़ेगा। कोरोना संक्रमित जल्द तंदुरुस्त होंगे। वहीं कोरोना वारियर्स कोरोना के खिलाफ मजबूती से डटे रहेंगे। -मुस्कान, वकील

chat bot
आपका साथी