सेहत कर्मियों की चुनाव ड्यूटी न लगाए प्रशासन : राकेश शर्मा

विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी में लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:10 PM (IST)
सेहत कर्मियों की चुनाव ड्यूटी न लगाए प्रशासन : राकेश शर्मा
सेहत कर्मियों की चुनाव ड्यूटी न लगाए प्रशासन : राकेश शर्मा

जासं, अमृतसर : विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी में लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी इस बार चुनाव ड्यूटी में भेजने की तैयारी है। कोरोना व डेंगू महामारी के बीच स्वास्थ्य कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाने के फैसले का दबे स्वर में विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को इस संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर पत्र जारी किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों का सारा रिकार्ड मंगवाया गया है।

सिविल अस्पताल में कार्यरत आप्थेलेमिक आफिसर व इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राकेश शर्मा ने कहा कि यह पहली मर्तबा है जब स्वास्थ्य कर्मियों को चुनावी ड्यूटी में लगाने की तैयारी की जा रही है। डाक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हर कर्मचारी चौबीसों घंटे स्वास्थ्य सेवाओं को गतिशील करने के लिए प्रयासरत है। कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। वहीं स्वाइन फ्लू जैसे वायरस का खतरा भी हमेशा मंडराता रहता है। ऐसे हालात में चुनाव ड्यूटी पर यदि हमें भेजा जाता है तो इससे स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी। एसोसिएशन जिला प्रशासन से अपील करती है कि स्वास्थ्य कर्मियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए।

chat bot
आपका साथी