एडीसी ने मल्टी स्किल डवलपमेंट सेंटर का दौरा किया

एडीसी डवलपमेंट रणबीर सिंह मूधल ने शुक्रवार को कबीर पार्क के नजदीक स्थित मल्टी स्किल डवलपमेंट सेंटर का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:04 PM (IST)
एडीसी ने मल्टी स्किल डवलपमेंट सेंटर का दौरा किया
एडीसी ने मल्टी स्किल डवलपमेंट सेंटर का दौरा किया

जागरण संवाददाता, अमृतसर: एडीसी डवलपमेंट रणबीर सिंह मूधल ने शुक्रवार को कबीर पार्क के नजदीक स्थित मल्टी स्किल डवलपमेंट सेंटर का दौरा किया। यह सेंटर पंजाब स्किल डवलपमेंट मिशन की ओर से सन फाउंडेशन को बतौर ट्रेनिग पार्टनर इमपैटनल करके दिया गया है। 26 सितंबर को इस सेटर में उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा नए फ्री कोर्सो का शुभारंभ किया जाना है। एडीसी ने नई तकनीकों से तैयार लैबों की सराहना भी की। उनकी ओर से जरुरतमंद और चाहवान युवा पीढ़ी को बढि़या तरीके से ट्रेनिग देने के बाद नौकरी लगाने में सहायता करने के अलावा विदेशों में नौकरियां लगवाने संबंधी तालमेल स्थापित करने के लिए सुझाव भी दिए। सन फाउंडेशन की ओर से पंजाब स्किल डवलपमेंट मिशन के अधीन मल्टी स्किल डवलपमेंट सेंटर में मुफ्त अलग-अलग कोर्स शुरु किए जा रहे हैं, जिनके साथ-साथ स्टूडेंट्स को मुफ्त कंप्यूटर कक्षाएं और साफ्ट स्किल की कक्षाएं भी लगाई जाएंगी। कोर्स करने के बाद उन्हें नौकरी में भी सहायता की जाएगी। चाहवान स्टूडेंट्स सेंटर पर पहुंच कर एडमिशन ले सकते हैं। इस अवसर पर स्किल डायरेक्टर समित गुप्ता, मोबाइलाइजेशन मैनेजर पीएसडीएम सुरिदर सिंह, सेंटर हैड परमिदरजीत सिंह, एमआईएस कम एडमिन आफिसर राहुल शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी